Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान ( Maharashtra Political Crisis ) के बीच राज्य सभा में प्रतिपक्ष नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ( Congress Leader Mallikarjun Kharge ) ने कहा कि MVA एक मजबूत सरकार है और मजबूती के साथ चल रही है, लेकिन उसको अस्थिर करने के लिए BJP हर कोशिश कर रही है, ये सारी चीजें एक दिन में नहीं होती। BJP चाहती है कि देश में नॉन बीजेपी कोई भी सरकार अस्तित्व में न रहे.
My party will stand with Maha Vikas Aghadi and we want to work together. The present Maharashtra govt is doing developmental work in the state. BJP trying to destabilise the Maharashtra govt. They did the same in the past too in Karnataka, MP, Goa: Mallikarjun Kharge, Congress pic.twitter.com/kWqnVdsLfD
— ANI (@ANI) June 23, 2022
दिल्ली में राज्य सभा में प्रतिपक्ष नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ( Leader of Opposition in Rajya Sabha Mallikarjun Kharge ) ने कहा कि बीजेपी महाराष्ट्र में सरकार गिराने की कोशिश कर रही है। शिवसेना के विधायकों को वो पहले सूरत लेकर गए, सूरत में किसकी सरकार है आप जानते हैं। फिर उसके बाद गुहवाटी लेके गए। ये बीजेपी का खेल है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में अपनी सरकार बनाने के लिए एक स्थिर सरकार को अस्थिर करने के लिए भाजपा और केंद्र पूरी तरह से जिम्मेदार हैं। वे राष्ट्रपति चुनाव के लिए ऐसा कर रहे हैं। मैं कहना चाहता हूं कि हम सभी (कांग्रेस, NCP, शिवसेना) महा विकास अघाड़ी को मजबूत करेंगे.
BJP & Centre fully responsible for destabilising a stable govt in Maharashtra to form their own govt in the state. They're also doing this for Presidential polls. I want to say that we all (Cong, NCP, Shiv Sena) will strengthen Maha Vikas Aghadi: Mallikarjun Kharge, Congress pic.twitter.com/jBDw70BT8Z
— ANI (@ANI) June 23, 2022
मुंबई में महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि हम BJP को सत्ता में आने से रोकने के लिए शिवसेना के साथ हैं। ये खेल ED की वजह से हो रहा है। कांग्रेस फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार है। हम महा विकास अघाड़ी (MVA) के साथ हैं और रहेंगे, हमें सत्ता का कोई लालच नहीं है. पटोले ने कहा कि अगर वे (शिवसेना) किसी के साथ गठबंधन करना चाहते हैं, तो हमें कोई समस्या नहीं है.
Source : News Nation Bureau