महाराष्ट्र के घटनाक्रम को लेकर पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने भाजपा (BJP) सरकार की जमकर आलोचना की. उन्होंने एक टीवी कॉन्क्लेव में सरकार की कार्यशैली को लेकर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि भाजपा ने महराष्ट्र तो जीता पर लोगों का दिल नहीं. ममता ने आरोप लगाया कि असम में विधायकों को बहुत कुछ दिया गया है. हालांकि उन्होंने खुलकर इस पर बोलने से इनकार कर दिया. साक्षात्कार के दौरान ममता ने सवाल उठाए कि इस तरह के आलीशान होटल में विधायकों को रुकवाने के लिए पैसे कहां से आए. इस तरह से सत्ता का दुरुपयोग करने वाली सरकार उन्होंने कहीं नहीं देखी.
नए लोगों को राजनीति में आने का मौका मिले
बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि देश का चुनाव अब आम जनता और भाजपा के बीच है. उन्होंने कहा कि भाजपा पर अब जनता बुलडोजर चलाने वाली है. उन्होंने कहा कि उनके परिवार से एक सदस्य राजनीति में है तो क्या हुआ. क्या नए लोगों को राजनीति में आने का मौका नहीं मिलना चाहिए.
'पैसे के बल पर गिराई गई महाराष्ट्र सरकार'
ममता बनर्जी ने भाजपा पर एक और गंभीर आरोप लगाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में चुनी सरकार को पैसे के बल पर गिराया गया है. उन्होंने केंद्र पर ईडी, आईटी जैसी कंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर आरोप लगाए. इस बात पर जब उनसे पूछा गया कि बंगाल पुलिस के दुरुपयोग पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैंने किसी को जेल नहीं भेजा है.
ये भाजपा का नाटक है
बंगाल चुनाव बाद हिंसा पर उठे सवाल पर ममता ने कहा कि यह भाजपा का ड्राम था. मानवाधिकार का सहयोग लिया गया. मीडिया ट्रायल किया गया. मीडिया भाजपा की दोस्त है. आज मीडिया पार्टी का का प्रचार कर रही है.
HIGHLIGHTS
- ममता ने कहा, भाजपा पर अब जनता बुलडोजर चलाने वाली है
- कहा, देश का चुनाव अब आम जनता और भाजपा के बीच है