डॉक्टरों की हड़ताल के आगे झुकीं ममता बनर्जी, कभी भी हो सकता है हड़ताल खत्म होने का औपचारिक एलान

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की डॉक्टरों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक खत्म

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
डॉक्टरों की हड़ताल के आगे झुकीं ममता बनर्जी, कभी भी हो सकता है हड़ताल खत्म होने का औपचारिक एलान

ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

Advertisment

पश्चिम बंगाल में हिंसा के विरोध में हड़ताल पर गए डॉक्टरों और राज्य सरकार के बीच गतिरोध खत्म होने के आसार अब दिखाई देने लगे हैं राज्य में डॉक्टरों और सीएम ममता बनर्जी के बीच हुई बातचीत के बाद मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक अब ये बताया जा रहा है कि हड़ताल को लेकर सीएम ममता ने डॉक्टरों के प्रतिनिधियों से बात-चीत पूरी कर ली है. बंगाल में हिंसा के बाद हड़ताल पर गए डॉक्टरों के आगे ममता सरकार ने घुटने टेक दिए और उनकी मांगों को मान लिया है. इसके मुताबिक सरकारी अस्पतालों में निजी सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे और हर एक मरीज के साथ ज्यादा से ज्यादा 2 तीमारदार ही रुक सकेंगे. बैठक के बाद इस बातचीत से डॉक्टरों के प्रतिनिधि संतुष्ट दिखाई दे रहे थे. अब कभी भी डॉक्टर हड़ताल वापस ले सकते हैं. 

डॉक्टरों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में यह तय किया गया कि अब हर सरकारी अस्पताल में ेक नोडल पुलिस ऑफीसर की तैनाती भी की जाएगी इसके अलावा डॉक्टरों की मांग पर सरकारी अस्पतालों में एक शिकायत निवारण का सेल बनाने का निर्णय भी लिया गया है. आपको बता दें कि इस बैठक में ममता बनर्जी के साथ पश्चिम बंगाल के हर मेडिकल कॉलेज से दो प्रतिनिधि शामिल हुए हैं.

यह भी पढ़ें -दिल्ली में ड्राइवर पिटाई के मामले में पुलिसकर्मियों पर दर्ज हुआ मुकदमा

पहले सीएम ममता बनर्जी ने इस बैठक को बंद कमरे में ही करना चाहती थीं लेकिन डॉक्टरों के प्रतिनिधियों की असहमति के बाद इस बैठक में मीडिया को आने की इजाजत भी दी गई. यह बैठक बंगाल में राज्य सचिवालय के बगल में स्थित एक सभागार में की गई थी.

यह भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड की ताजा खबर, सोशल मीडिया के जरिए दंगे भड़काने के मामले में स्वामी को जेल

HIGHLIGHTS

  • ममता बनर्जी की डॉक्टरों के साथ अहम बैठक खत्म
  • डॉक्टरों की हड़ताल के आगे झुकी ममता सरकार
  • हर अस्पताल में होगा एक नोडल ऑफीसर
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee Doctors Strike Mamta meeting with representatives of doctors Mamta meeting over with doctors Representatives at Nabanna
Advertisment
Advertisment
Advertisment