वीजी सिद्धार्थ की मौत पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता ने केंद्र की नीतियों को ठहराया जिम्मेदार

ममता बनर्जी ने ट्विटर पर लिखा कि, कॉफी डे के संस्थापक की मौत से उन्हें गहरा आघात लगा है. वास्तव में यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
वीजी सिद्धार्थ की मौत पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता ने केंद्र की नीतियों को ठहराया जिम्मेदार

ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

Advertisment

देश के मशहूर उद्योगपति सीसीडी के मालिक और पूर्व विदेशमंत्री एसएम कृष्णा के दामाद वी जी सिद्धार्थ की मौत पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने शोक व्यक्त करने के बाद केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए केंद्र की नीतियों को वीजी सिद्धार्थ की मौत का जिम्मेदार बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. ममता बनर्जी ने ट्विटर पर लिखा कि, कॉफी डे के संस्थापक की मौत से उन्हें गहरा आघात लगा है. वास्तव में यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.

उन्होंने आगे लिखा कि, 'मैं सिद्धार्थ के परिवार वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं. सिद्धार्थ की मौत की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ जिसके बाद मैने अपनी भावनाओं और विचारो को आप सभी के साथ साझा करने के बारे में विचार किया.'

यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर में अपने स्वार्थी उद्देश्यों के लिए भ्रम फैला रहें स्थानीय नेता: राम माधव

केंद्र की नीतियों को बताया जिम्मेदार
कॉफी डे संस्थापक वीजी सिद्धार्थ की मौत पर सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त करने वाले ट्वीट के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता केंद्र सरकार पर हमलावर हो गईं. उन्होंने लिखा, 'उसने (सिद्धार्थ ने) जो व्यक्त किया है, उससे यह प्रतीत होता है कि वह विभिन्न एजेंसियों के उत्पीड़न और दबाव के कारण बहुत परेशान थे. वह इस कारण अपना व्यवसाय शांतिपूर्ण तरीके से नहीं चला पा रहे थे. वह इसका विरोध भी नहीं कर सके.' ममता ने आगे लिखा, 'मुझे कई सूत्रों से पता चला है कि देश में मौजूदा समय उद्योगपति पर बहुत दबाव है. उनमें से कुछ उद्योगपति देश छोड़कर चले गए हैं और कुछ देश छोड़कर बाहर जाने पर विचार कर रहे हैं. सभी विपक्षी राजनीतिक दल सत्ताधारी दलों के प्रतिशोध, हॉर्स ट्रेडिंग और उत्पीड़न से डरते हैं.'

यह भी पढ़ें-बिहार में राष्ट्रीय मेडिकल आयोग बिल के विरोध में चिकित्सक हड़ताल पर, मरीज परेशान

HIGHLIGHTS

  • ममता ने वी जी सिद्धार्थ की मौत पर शोक व्यक्त किया
  • वी जी सिद्धार्थ की मौत पर ममता ने केंद्र पर बोला हमला
  • केंद्र की नीतियां वी जी सिद्धार्थ की मौत की जिम्मेदार
CCD Ullal bridge Coffee Day founder cafe coffee day founder dead Mamta Banerjee attack on Center Vg Siddhartha Suicide V G Siddhartha Death
Advertisment
Advertisment
Advertisment