अंतर राष्ट्रीय योग दिवस के दिन योगगुरू बाबा रामदेव की एक मार्फ्ड फोटो को व्हाट्स एप ग्रुप में शेयर करने को लेकर यूपी पुलिस ने एक आदमी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान नशीमुद्दीन के तौर पर हुई है जो कि दिल्ली से सटे यूपी के दादरी गांव का रहने वाला है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज होने के बाद उसे घर से गिरफ्तार किया।
गौरतलब है कि मार्फ्ड फोटो में बाबा रामदेव कुछ लोगों से घिरे हुए नजर आ रहे हैं, साथ ही उन्होंने टांग ऊपर उठाई हुई है।
पतंजलि आयुर्वेद के प्रबंधन निदेशक और पतंजलि योगपीठ के सह-संस्थापक आचार्य बालकृष्ण ने गिरफ्तारी पर नोएडा पुलिस को ट्वीट कर धन्यवाद दिया।
बालकृष्ण ने ट्वीट कर धन्यवाद देते हुए कहा कि बाबा रामदेव को बदनाम करने के लिए आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने पर नोएडा पुलिस का धन्यवाद।
और पढ़ें: महाराष्ट्र: किसान ने मांगा लोन, बैंक मैनेजर ने बदले में मांगी किसान की पत्नी की इज्जत
Source : News Nation Bureau