अलवर: गाय की तस्करी के संदेह में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या, वसुंधरा ने दिया कार्रवाई का आदेश

रामनगर इलाके में गाय की तस्करी के संदेह में 50 साल के एक आदमी को पीट-पीट कर मार डाला गया। मृतक की पहचान हरियाणा के अकबर खान के रूप में हुई है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
अलवर: गाय की तस्करी के संदेह में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या, वसुंधरा ने दिया कार्रवाई का आदेश
Advertisment

राजस्थान के अलवर में एक मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। रामनगर इलाके में गाय की तस्करी के संदेह में 50 साल के एक आदमी को पीट-पीट कर मार डाला गया। मृतक की पहचान हरियाणा के अकबर खान के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक अकबर रामगढ़ के लालवंडी गांव में दो गायों को लेकर जा रहा था, जब गांव वालों ने उसे पीट-पीट कर मार डाला। फिलहाल शव को अलवर के सरकारी अस्पताल में रखा गया है। पुलिस इस मामले पर जांच कर रही है।

इस मामले में अलवर के एएसपी अनिल बेनीवाल ने कहा, 'यह अभी साफ नहीं है कि वह गो तस्कर थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हम गुनाहगारों की पहचान करने की कोशिश कर रहे और जल्द ही गिरफ्तारी होगी।।'

वहीं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस घटना पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिये है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'कथित रूप से लिंचिंग की घटना निंदनीय है। इस मामले के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।'

बता दें कि अलवर में ही पिछले साल अलवर के बेहरोर इलाके में कथित तौर पर स्वंयभू गोरक्षा समिति के लोगों ने गोशाला चलाने वाले पहलू खान पर हमला कर दिया और उनकी पिटाई कर दी जिससे उनकी मौत हो गई थी।

यह घटना सुप्रीम कोर्ट के मॉब लिंचिंग पर केंद्र को नया कानून बनाने के निर्देश देने के चार दिन बाद ही सामने आई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि कोई भी अपने हाथ में कानून नहीं ले सकता है। सुप्रीम कोर्ट राज्य सरकारों को लिंचिंग रोकने से संबंधित गाइडलाइंस को चार हफ्ते में लागू करने का आदेश दिया।

इसे भी पढ़ें: अविश्वास प्रस्ताव: अमित शाह ने मोदी की जीत को बताया 'परिवारवाद की हार'

Source : News Nation Bureau

Alwar cow smuggling cow vigilantes alwar lynching
Advertisment
Advertisment
Advertisment