कभी बर्फीले पहड़ों से गुजरना तो कभी अचानक पानी मे गोते खाना. फिर कहीं से घने जंगलो में जाकर अपना रास्ता तलाश करना और फिर भूख लगे तो जंगली जानवरों को मारकर अपना पेट भरना. आपने कुछ ऐसा ही देखा होगा मशहूर अमेरिकी शो Man Vs Wild में जिसे बेयर ग्रिल्स होस्ट करते हैं. Man Vs Wild शो दुनियाभर में लोगों के भीच काफी मशहूर है. भारत में भी काफी लोग इस शो को पसंद करते हैं. अब इस शो में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दिखाई देंगे. ये शो आज यानी सोमवार को डिस्कवरी चैनल पर दिखाया जाएगा जिसमें पीएम मोदी बेयर ग्रिल्स के साथ एडवेंचर ट्रिप पर जाएंगे. ऐसे में ये जानना दिलचस्प होगा कि आखिर इस खतरों से भरे शो की शूटिंग होती कैसे है.
दरअसल इस शो में बेयर ग्रिल्स की सभी ट्रिप काफी एडवेंचरस होती हैं. इस शो में दिखाया जाता है कि कैसे वो अकेले सारे खतरों को पार कर जिंदा रहते हैं. इस के साथ ये भी बताते हैं कि अगर आप कभी किसी मुसीबत फंस जाए तो अपने आप को कैसे बचा सकते हैं और कैसे जिंदा रख सकते हैं. लेकिन इस शो को लोगों के सामने जैसा दिखाया जात है असल में शूटिंग के दौरान ये उससे बेहद अलग होता है.
दरअसल बेयर ग्रिल्स की किसी भी एडवेंचरस ट्रिप के दौरान उनके साथ हमेशा एक कैमरामैन जरूर होता है, इस बात का अदांजा लोगों को शो देखते हुए भी हो जाता है लेकिन इसके अलावा और भी कई सारे लोग शूटिंग के दौरान बेयर ग्रिल्स के साथ मौजूद होते हैं जो उनकी सुरक्षा का खयाल रखते हैं. इसके अलावा शूटिंग के दौरान उनके साथ साउंड मैन, स्टंट एक्सपर्ट, डायरेक्टर और एक दो लोग और भी होते हैं. साउंड मैन और डायरेक्टर जहां शूटिंग को बेहतर बनाने के लिए काम करते हैं तो वहीं स्टंट एक्सपर्ट ग्रिल्स की सुरक्षा में लगे रहते हैं इसके अलावा क्रू के और लोग बेयर ग्रिल्स की अलग-अलग तरह से मदद करते हैं.
Source : News Nation Bureau