आधुनिक दौर के हैरी हुडनी या इंद्रजाल कॉमिक्स को बचपन में पढ़ने वाले कपोल कल्पित जादूगर मैंड्रेक्स के हैरतअंगेज कारनामों से अच्छी तरह वाकिफ है. जान जोखिम में डाल कर मैंड्रेक्स ने कई बार गहरे पानी में छलांग लगाई औऱ हाथ-पैरों की बेड़ियां खोल कर बाहर आ गए. संभवतः उन्हीं से प्रेरणा लेकर अमेरिकी जादूगर हैरी हुडनी ने भी इस तरह के करतबों को दिखाना शुरू किया था. इस कड़ी में भारतीय जादूगर चंचल लाहिरी ने भी इसे अपनी विशेषता बनाई, लेकिन रविवार को हाथ-पैर बांध कर कोलकाता में हुगली नदी में उतरे चंचल का अब तक कोई अता-पता नहीं चला है. गहरे पानी में बंधे हाथ-पैरों को खोल कर बाहर आने का करतब देखने पहुंचे लोगों को जब घंटों चंचल के दर्शन नहीं हुए, तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने भी छानबीन शुरू की, लेकिन चंचल का कोई पता नहीं चलने से आशंका जताई जा रही है कि चंचल इस ट्रिक को दिखाने में असफल रहे हैं.
यह भी देखेंः कंगाल पाकिस्तान ने कट्टरपंथी फैज हमीद को सौंपी आईएसआई की कमान, 8 महीने पहले ही हटा दिया मुनीर को
जंजीरों में जकड़े हाथ-पैर, फिर ताला लगा गए पानी में
चंचल के इस करतब को खूब प्रचारित किया गया था. नतीजतन हजारों की संख्या में लोग हुगली के तट पर रविवार को इक्ट्ठा हुए थे. पूर्व प्रचारित कार्यक्रम के अनुसार चंचल हुगली के तट पर पहुंचे. वहां उन्हें हजारों लोगों की भीड़ के सामने छह तालों के साथ हाथ-पैरों को जंजीरों में जकड़ा गया. फिर उन्हें दो नावों की मदद से हुगली के बीचों बीच ले गए औऱ गहरे पानी में उतार दिया गया. हुगली ब्रिज और किनारों पर जुटी भीड़ ने तालियों से चंचल का उत्साहवर्धन किया. चंचल को हद से हद से चंद मिनटों में जंजीरों के ताले खोलकर हुगली के पानी से बाहर निकल आना था.
यह भी देखेंः INDvPAK: 'हार के भूत' से बुरी तरह डरे हुए थे पाकिस्तान के पीएम इमरान खान, सरफराज को दी थी ये सलाह
घंटों बीत जाने के बावजूद पानी से बाहर नहीं आए हैं
हालांकि जब कई मिनट गुजर गए. फिर मिनट घंटों में बदले तो तमाशबीनों ने पुलिस को इत्तला की. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रिवर पुलिस की मदद से चंचल को तलाशा लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. इसके बाद पुलिस ने आसपास जाल भी डलवाया, लेकिन अभी कोई सफलता नहीं मिली है. पुलिसिया नियम-कायदों के मुताबिक जब तक लाश नहीं मिलती, संबंधित शख्स को मरा घोषित नहीं किया जाता है. अब मैंड्रेक्स के प्रशंसकों को यही उम्मीद है कि वह अंततः हुगली का पानी चीर सामने आ खड़े होंगे.
यह भी देखेंः खुशखबरी, नरेंद्र मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के इस भत्ते में की दोगुनी बढ़ोतरी
इसके पहले भी दिखा चुके हैं हैरतअंगेज करतब
बताते हैं कि सोनारपुर के रहने वाले जादूगर चंचल पानी में ताले से जकड़ उतरने वाले करतब को पहले भी दो बार सफलतापूर्वक अंजाम दे चुके हैं. लगभग 20 साल पहले चंचल ने शीशे के एक बक्से में खुद को बंद कर इसी हुगली नदी में सफलतापूर्वक करतब को दिखाया था. उनके जानने वाले बताते हैं कि जादू के प्रति आम लोगों की कम होती रुचि को बढ़ाने के लिए ही चंचल ने इस तरह के जोखिम भरे करतबों को दिखाना शुरू किया था.
HIGHLIGHTS
- हाथ-पैरों को जंजीर से बांध और ताला लगाकर पानी में उतरे थे मैंड्रेक्स.
- घंटों बीत गए हैं, लेकिन अभी तक बाहर नहीं निकले.
- प्रशंसक और घरवाले जता रहे हैं अनहोनी की आशंका.
Source : News Nation Bureau