Advertisment

'आर्थिक नाकेबंदी' पर पीएम मोदी को मणिपुर के सीएम इबोबी सिंह का जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव के लिए मणिपुर में पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी सत्ता में आती है तो कभी आर्थिक नाकेबंदी नहीं होगी।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
'आर्थिक नाकेबंदी' पर पीएम मोदी को मणिपुर के सीएम इबोबी सिंह का जवाब

इंफाल रैली में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव के लिए मणिपुर में पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी सत्ता में आती है तो कभी आर्थिक नाकेबंदी नहीं होगी। प्रधानमंत्री ने राजधानी इंफाल में कहा, 'मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि यदि भाजपा मणिपुर में सत्ता में आती है तो कभी आर्थिक नाकेबंदी नहीं होगी।'

Advertisment

वहीं पीएम मोदी के बयान पर मणिपुर के मुख्यमंत्री ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, 'मैंने ये कभी नहीं सोचा था कि पीएम ये बोलेंगे, यदि बीजेपी सत्ता में आती है तो राज्य आर्थिक नाकेबंदी से नहीं जूझेगा।'

Advertisment

उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा, 'जब 2014 में एनडीए की सरकार बनी तो उन्होंने यूपीए की इंडस्ट्री पॉलिसी में मिल रही 30% सब्सिडी को हटा दिया।'

Advertisment

मणिपुर में नाकेबंदी आम है। पिछले दिनों यूनाईटेड नगा काउंसिल (यूएनसी) ने राज्य में 'आर्थिक नाकेबंदी' कर दी थी। मणिपुर की कांग्रेस के नेतृत्व वाली इबोबी सिंह की सरकार ने राज्य के मौजूदा 9 जिलों में से 7 जिलो को तोड़कर 7 नए जिले बनाने का नोटिफिकेशन जारी किया था। इस नोटिफिकेशन के बाद यूएनसी ने विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद से राज्य में जरूरी सामान की आपूर्ति पर बुरा असर पड़ा था। दवाइयां, ईंधन और रोज़मर्रा के सामान के दाम काफी बढ़ गये थे।

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की नेतृत्व वाली राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा, 'जो लोग राज्य में शांति नहीं ला सकते, उन्हें शासन चलाने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने राज्य में भाइयों के बीच में लड़ाई कराई है।'

उन्होंने कहा, 'जो कांग्रेस ने 15 वर्षों में नहीं किया। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि हम 15 महीनों में कर देंगे। जहां भी कांग्रेस सत्ता में है वहां कोई विकास नहीं हुआ है। वहां सिर्फ भ्रष्टाचार है।'

Advertisment

विधानसभा चुनाव 2017 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

मोदी ने कहा, 'यदि पूर्वोत्तर का विकास नहीं हुआ तो देश का भी पूर्ण विकास नहीं होगा। जब अटलजी ने सरकार बनाई थी तो उन्होंने क्षेत्र के सर्वागीण विकास के लिए नीतियां बनाई थी, लेकिन कांग्रेस ने अच्छे कार्यो को आगे नहीं बढ़ाया।'

मोदी ने कहा, 'पिछले 15 वर्षो में मणिपुर में जो भ्रष्टाचार हुआ है, हमारी सरकार इसका पर्दाफाश करेगी।' मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए चार और आठ मार्च को दो चरणों में वोट डाले जाएंगे।

Advertisment

और पढ़ें: साइकिल से नामांकन दाखिल करने पहुंची इरोम शर्मिला, सीएम को दे रही हैं चुनौती

HIGHLIGHTS

  • इंफाल रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना
  • मोदी ने कहा, BJP मणिपुर में सत्ता में आती है तो कभी आर्थिक नाकेबंदी नहीं होगी
  • मोदी के बयान पर सीएम इबोबी ने किया पलटवार, कहा- पीएम से ये उम्मीद नहीं थी

Source : News Nation Bureau

economic blockade Manipur election 2017 Manipur BJP PM modi PM Narendra Modi
Advertisment
Advertisment