मणिपुर फर्जी एनकाउंटर मामले की जांच से नाराज सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के डायरेक्टर को तलब किया है। कोर्ट ने उन्हें सोमवार को पेश होने के लिए कहा है।
कोर्ट ने राज्य में सेना, असम राइफल्स और पुलिस की ओर से किए गए फर्जी एनकाउंटर मामले में 27 जुलाई तक रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया था। हालांकि अभी तक सीबीआई ऐसा करने में विफल रही।
जांच रिपोर्ट को लेकर कोर्ट ने आदेश दिया था कि सीबीआई की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के दो ऑफिसरों को भी शामिल किया जाए।
मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यह भी पूछा कि जांच कब तक पूरी होगी इसके लिए हमें एक समय भी बताएं और टाइमलाइन भी मांगी है। घटना की सुनवाई न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर की अध्यक्षता वाली बेंच कर रही है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau