Manipur Violence: अमित शाह बोले- मैं सदन में चर्चा के लिए तैयार हूं, कांग्रेस से मिला ये जवाब

Manipur Violence: मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है. महिलाओं के वायरल वीडियो को लेकर लोग गुस्से में हैं. इस मामले में भाजपा और कांग्रेस आमने सामने है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
amit shah

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह( Photo Credit : संसद टीवी)

Advertisment

Manipur Violence : देश में मणिपुर हिंसा तूल पकड़ती जा रही है. मणिपुर में दो महिलाओं के खिलाफ किए गए अत्याचार के वीडियो सामने आने के बाद देशवासियों में आक्रोश व्याप्त है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले की कड़ी निंदा की है, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने इस केस का स्वत: संज्ञान लिया है. इसे लेकर विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार को घेर रही हैं. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि मैं मणिपुर हिंसा पर सदन में चर्चा के लिए तैयार हूं, लेकिन कांग्रेस से ये जवाब मिला है.

यह भी पढ़ें : दिल्ली में यमुना नदी के उफान से मंडराया खतरा, घर खाली करने को मजबूर हुए लोग!

मणिपुर मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि इस पर मैं सदन में चर्चा के लिए तैयार हूं. मैं विपक्ष से अनुरोध करता हूं कि इस मुद्दे पर चर्चा होने दें. यह महत्वपूर्ण है कि देश को इस संवेदनशील मामले पर सच्चाई पता चले. वहीं, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि विपक्ष कोई चर्चा नहीं चाहता है, क्योंकि अगर चर्चा होती है तो सच बाहर आ जाएगा. सरकार मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार है... कांग्रेस बहस के लिए कभी नहीं आएगी, ये डरे हुए हैं क्योंकि बहस के द्वारा जो सच बाहर आएगा, उससे ये डरते हैं.

यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: बरेली में बवाल, मस्जिद के पास से कावड़ियों पर पथराव, जानें क्या रही वजह

केंद्र सरकार द्वारा संसद में मणिपुर हिंसा पर चर्चा के लिए तैयार होने पर कांग्रेस का बड़ा बयान सामने आया है. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने दिल्ली में कहा कि अगर प्रधानमंत्री आकर मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा करेंगे तो आसमान तो नहीं फट जाएगा? पूरी दुनिया में इस मुद्दे पर चर्चा हो रही है... हमारी बस छोटी सी मांग है कि मणिपुर में आज जो गंभीर हालात हैं उसपर प्रधानमंत्री चर्चा के लिए आए.

congress amit shah Lok Sabha Home Minister Amit Shah Manipur violence amit shah in lok sabha Manipur video Mainpur News
Advertisment
Advertisment
Advertisment