Manipur Violence : देश में मणिपुर हिंसा तूल पकड़ती जा रही है. मणिपुर में दो महिलाओं के खिलाफ किए गए अत्याचार के वीडियो सामने आने के बाद देशवासियों में आक्रोश व्याप्त है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले की कड़ी निंदा की है, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने इस केस का स्वत: संज्ञान लिया है. इसे लेकर विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार को घेर रही हैं. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि मैं मणिपुर हिंसा पर सदन में चर्चा के लिए तैयार हूं, लेकिन कांग्रेस से ये जवाब मिला है.
यह भी पढ़ें : दिल्ली में यमुना नदी के उफान से मंडराया खतरा, घर खाली करने को मजबूर हुए लोग!
मणिपुर मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि इस पर मैं सदन में चर्चा के लिए तैयार हूं. मैं विपक्ष से अनुरोध करता हूं कि इस मुद्दे पर चर्चा होने दें. यह महत्वपूर्ण है कि देश को इस संवेदनशील मामले पर सच्चाई पता चले. वहीं, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि विपक्ष कोई चर्चा नहीं चाहता है, क्योंकि अगर चर्चा होती है तो सच बाहर आ जाएगा. सरकार मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार है... कांग्रेस बहस के लिए कभी नहीं आएगी, ये डरे हुए हैं क्योंकि बहस के द्वारा जो सच बाहर आएगा, उससे ये डरते हैं.
यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: बरेली में बवाल, मस्जिद के पास से कावड़ियों पर पथराव, जानें क्या रही वजह
मैं इस पर सदन में चर्चा के लिए तैयार हूं। मैं विपक्ष से अनुरोध करता हूं कि इस मुद्दे पर चर्चा होने दें। यह महत्वपूर्ण है कि देश को इस संवेदनशील मामले पर सच्चाई पता चले: लोकसभा में मणिपुर मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह pic.twitter.com/wowUtExUsu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2023
#WATCH अगर प्रधानमंत्री आकर मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा करेंगे तो आसमान तो नहीं फट जाएगा? पूरी दुनिया में इस मुद्दे पर चर्चा हो रही है...हमारी बस छोटी सी मांग है कि मणिपुर में आज जो गंभीर हालात हैं उसपर प्रधानमंत्री चर्चा के लिए आए: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, दिल्ली pic.twitter.com/9prlXNZNZg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2023
केंद्र सरकार द्वारा संसद में मणिपुर हिंसा पर चर्चा के लिए तैयार होने पर कांग्रेस का बड़ा बयान सामने आया है. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने दिल्ली में कहा कि अगर प्रधानमंत्री आकर मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा करेंगे तो आसमान तो नहीं फट जाएगा? पूरी दुनिया में इस मुद्दे पर चर्चा हो रही है... हमारी बस छोटी सी मांग है कि मणिपुर में आज जो गंभीर हालात हैं उसपर प्रधानमंत्री चर्चा के लिए आए.