Manipur Violence Politics: मणिपुर मुद्दे को लेकर संसद में विपक्षी दल लगातार सरकार पर हमलावर हैं। मणिपुर मामले को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने सरकार पर सवाल दागे। इस बीच हंगामे की वजह से राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने संजय सिंह को पूरे मानसून सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया है। संजय सिंह के निलंबन को लेकर 'आप' सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मंगलवार को मीडिया संबोधन करने के दौरान उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला। राघव ने कहा, ''संसद में शायद ही कभी ऐसा हुआ होगा, जहां देश के एक बेहद ज्वलंत मुद्दे पर सवाल करने के लिए किसी राज्यसभा सांसद को निलंबित किया गया।''
'निलंबन दुर्भाग्यपूर्ण'
संजय सिंह के निलंबन को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए आप नेता ने कहा, ''हमारे राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सिर्फ सभापति की कुर्सी के पास जाकर सवाल करने के लिए पूरे सत्र से निलंबित किया गया है।'' राघव ने कहा कि मणिपुर की घटना सिर्फ एक राज्य का मसला नहीं है बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है। इसलिए इस मुद्दे पर संसद में व्यापक और चर्चा कराने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि किसी भी सांसद का पूरे सत्र के लिए निलंबन विशेष परिस्थितियों में किया जाता है। ऐसा तब किया जाता है जब उस सांसद ने संसद के भीतर कोई हिंसक कार्य किया हो या उसने संसद का कोई प्रस्ताव फाड़कर सभापति की कुर्सी की ओर फेंका हो या उसकी किसी गतिविधि की वजह से संसद की गरिमा को ठेस पहुंची हो।
'बर्खास्त हो बीरेन सरकार'
राघव चड्ढा इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने कहा कि मणिपुर में सिर्फ संविधान की धारा 355 और 356 का ही उल्लंघन नहीं हुआ है बल्कि वहां मानवता पर हमला हुआ है। सरकार शांति व्यवस्था कायम करने में पूरी तरह फेल साबित हो चुकी है। लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति सरकार के कंट्रोल से बाहर हो गई है। केंद्र सरकार तुरंत मणिपुर की बीरेन सिंह सरकार को बर्खास्त करे और वहां राष्ट्रपति शासन लागू करे।
मणिपुर हिंसा का बुरा प्रभाव
'आप' सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि मणिपुर में हो रही हिंसा का बुरा प्रभाव अब आसपास के राज्यों पर भी पड़ने लगा है। आज मिजोरम में भी मणिपुर की तर्ज पर एक घटना घटी जहां एक विशेष समुदाय के लोगों पर हमला किया गया और उन्हें राज्य छोड़कर बाहर जाने को कहा गया। अगर इस मामले का जल्द समाधान नहीं किया गया तो ये पूरे नॉर्थ ईस्ट के राज्यों के लिए खतरा बन सकता है।
HIGHLIGHTS
- संजय सिंह पूरे मानसून सत्र के लिए सस्पेंड
- 'आप' सांसद राघव चड्ढा ने दी तीखी प्रतिक्रिया
- मणिपुर में मानवता पर हुआ हमला
Source : News Nation Bureau