Advertisment

सीएबीई की बैठक में मनीष सिसोदिया ने उठाई मांग, बोले- शिक्षा पर खर्च हो जीडीपी का 6 फीसदी हिस्सा

मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा बुलाई गई केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड की विशेष बैठक के दौरान यह मांग उठाई.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

फाइल फोटो- मनीष सिसोदिया

Advertisment

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को केंद्र सरकार से सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का छह फीसदी शिक्षा पर खर्च करने का कानून बनाने की अपील की है. उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विमर्श और उसे अंतिम रूप देने के लिए केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा बुलाई गई केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड (सीएबीई) की विशेष बैठक के दौरान यह मांग उठाई.

ये भी पढ़ें- बिहार उपचुनाव: 1 लोकसभा और 5 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को डाले जाएंगे वोट, 24 अक्टूबर को आएंगे नतीजे

दिल्ली के शिक्षामंत्री ने कहा, "नीति की प्रस्तावना में लिखा जाना चाहिए कि सरकारी स्कूलों के माध्यम से अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा मुहैया कराना सरकार की जवाबदेही होगी." कुछ नीतियों के प्रावधानों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार धन आवंटन के लिए जब तक एक कानून से नहीं बंधी होगी, तब तक नीति के अनुसार शिक्षा के रूपांतरण का कोई सार्थक परिणाम सामने नहीं आएगा.

Source : आईएएनएस

GDP Manish Sisodia Delhi Deputy CM Manish Sisodia Manish Sisodia AAP Delhi Education Minister delhi education minister manish sisodia CABE
Advertisment
Advertisment