Mann Ki Baat LIVE : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देश को संबोधित किया. यह मन की बात कार्यक्रम का 98वें संस्करण है. इस दौरान उन्होंने कहा कि आजकल भारतीय खिलौनों का इतना क्रेज हो गया है कि विदेशों में भी इनकी डिमांड बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि मुझे वो दिन याद है जब हमने "मन की बात" में भारतीय विधाओं की बात की थी, तो उनकी ख्याति भी दूर-दूर तक पहुँची.
Nowadays, Indian toys have become such a craze that their demand has increased even in foreign countries. When we spoke of Indian genres of story-telling in "Mann Ki Baat’, their fame also reached far and wide: PM Narendra Modi during the 98th edition of #MannKiBaat pic.twitter.com/3bHirjm6Fe
— ANI (@ANI) February 26, 2023
'मन की बात' में PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर 'मन की बात' में हमने 3 प्रतियोगिता की बात की थी। ये प्रतियोगिताएं देशभक्ति पर गीत, लोरी और रंगोली पर आधारित थी। मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि देशभर के 700 से अधिक जिलों के 5 लाख से अधिक लोगों ने इसमें भाग लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज के इस अवसर पर मुझे लता मंगेश्कर जी की याद आना स्वभाविक है क्योंकि जब ये प्रतियोगिता प्रारंभ हुई थी उस दिन लता दीदी ने ट्वीट कर देशवासियों से आग्रह किया था कि वे इस स्पर्धा में जरूर जुड़ें. कुछ दिन पहले 'उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार' दिए गए। ये पुरस्कार संगीत और कला प्रदर्शन के क्षेत्र में उभर रहे प्रतिभाशाली कलाकारों को दिए जाते हैं। ये कला और संगीत की लोकप्रियता बढ़ाने के साथ ही इसकी समृद्धि में अपना योगदान दे रहे हैं.
देश के सामान्य मानवी के लिए, मध्यम वर्ग के लिए, पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वालों के लिए ई-संजीवनी जीवन रक्षा करने वाला एप बन रहा है। ये भारत की डिजिटल क्रांति की शक्ति है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/ZwVMeUjig5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के सामान्य मानवी के लिए, मध्यम वर्ग के लिए, पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वालों के लिए ई-संजीवनी जीवन रक्षा करने वाला एप बन रहा है। ये भारत की डिजिटल क्रांति की शक्ति है. इस एप का उपयोग करके अब तक टेली परामर्श करने वालों की संख्या 10 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। आप कल्पना कर सकते हैं, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 10 करोड़ परामर्श, मरीज और डॉक्टर के साथ अद्भुत नाता, ये बहुत बड़ी उपलब्धि है.
Several countries are attracted to UPI. India and Singapore launched UPI-Pasy now link. Now people in both countries can easily transfer money. These techniques are increasing ease of living: PM Narendra Modi during the 98th edition of #MannKiBaat pic.twitter.com/1ULDz9sQgn
— ANI (@ANI) February 26, 2023
PM मोदी ने कहा कि भारत के UPI की ताकत भी आप जानते ही हैं। दुनिया के कितने ही देश, इसकी तरफ आकर्षित हैं। कुछ दिन पहले ही भारत और सिंगापुर के बीच UPI-PAYNOW लिंक लॉन्च किया गया। अब सिंगापुर और भारत के लोग अपने मोबाईल फोन से उसी तरह पैसे स्थानांतरण कर रहे हैं जैसे वे अपने-अपने देश के अंदर हैं. उन्होंने कहा कि त्रिबेनी की विरासत को पुनर्स्थापित करने और कुंभ परंपरा के गौरव को पुनर्जीवित करने के लिए यहां पिछले साल कुंभ मेले का आयोजन किया गया था। 7 सदियों बाद, 3 दिन के कुंभ महास्नान और मेले ने इस क्षेत्र में एक नई उर्जा का संचार किया है.
Waste to Wealth' is also an important dimension of the Swachh Bharat Abhiyan. Kamala Moharana, a sister from Kendrapada district of Odisha, runs a self-help group. If we resolve, we can make a huge contribution towards a clean India: PM Modi during Mann ki Baat pic.twitter.com/T37LGunZp8
— ANI (@ANI) February 26, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हुगली ज़िले के बांसबेरिया में इस महीने 'त्रिबेनी कुम्भो महोत्सव' का आयोजन किया गया। इसमें 8 लाख से ज्यादा श्रद्धालु शामिल हुए लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतना विशेष इसलिए है क्योंकि इस प्रथा को 700 साल के बाद पुनर्जीवित किया गया है. स्वच्छ भारत अभियान ने हमारे देश में जन भागीदारी के मायने ही बदल दिए हैं। हम अगर ठान लें तो स्वच्छ भारत अभियान में अपना बहुत बड़ा योगदान दे सकते हैं। स्वच्छ भारत अभियान का एक महत्वपूर्ण आयाम 'वेस्ट टू वेल्थ' भी है.
Source : News Nation Bureau