प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो पर 48वीं बार 'मन की बात' (Mann Ki Baat) के जरिए देश को संबोधित किया. कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) के सभी चैनलों के जरिए किया सुबह 11 बजे से किया गया. इसके अलावा मन की बात का प्रसारण प्रधानमंत्री कार्यालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, एआईआर और डीडी न्यूज के यू-ट्यूब चैनलों पर भी सुन सकते हैं.
LIVE UPDATE
# प्रधानमंत्री ने कहा- नवरात्रि हो, दुर्गापूजा हो, विजयादशमी हो इस पवित्र पर्वों के लिए मैं आप सब को हृदयपूर्वक बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. धन्यवाद.
# प्रधानमंत्री ने कहा, आज राष्ट्रीय स्तर पर मानवाधिकार के काम के साथ-साथ 26 राज्य मानवाधिकार आयोग भी गठन किया है। एक समाज के रूप में हमें मानव अधिकारों के महत्व को समझने और आचरण में लाने की आवश्यकता है- ये ही 'सब का साथ-सब का विकास का आधार है.
# पीएम मोदी ने कहा, बाबा साहब अंबेडकर द्वारा दिए गए संविधान में गरीबों के मूल अधिकारों की रक्षा के लिए कई प्रावधान किये गए हैं. अंबेडकर के विजन से प्रेरित होकर 12 अक्तूबर 1993 को 'राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग' (NHRC) का गठन किया गया था.
# पीएम मोदी ने कहा, मानवाधिकार का भाव उसमें पूरी तरह से समाहित रहता है। शोषित, पीड़ित और वंचित जनों की स्वतन्त्रता, शांति और उन्हें न्याय सुनिश्चित कराने के लिए ये विशेष रूप से अनिवार्य है
# भारत में विश्व का सबसे बड़ा स्वच्छता सम्मेलन आयोजित होगा- पीएम मोदी
# प्रधानमंत्री ने कहा, पूज्य बापू के साथ ही हम शास्त्रीजी की भी जयंती मनायेंगे. शास्त्री जी का नाम आते ही हम भारतवासियों के मन में एक असीम श्रद्धा का भाव उमड़ पड़ता है. उनका सौम्य व्यक्तित्व हर देशवासी को सदा ही गर्व से भर देता है.
# 150वीं महात्मा गांधी जयंती का नरेंद्र मोदी जिक्र किया. 2 अक्टूबर को पूरे देश में आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम.
# पीएम मोदी ने कहा, मैंने अभिलाष से फोन पर बात की. इतने संकट से बाहर आने के बाद भी उनका जो जज्बा था, हौसला था और फिर एक बार ऐसा ही कुछ पराक्रम करने का जो संकल्प उन्होंने बताया देश की युवा-पीढ़ी के लिए वो हमारे देश की युवा-पीढ़ी को जरूर प्रेरणा देगी.
I talked to Commander Abhilash Tomy over the phone. Even after coming out of such a huge crisis, his passion and courage is an inspiration, it is indeed an example for the youth of the nation: PM #MannKiBaat (file pics) pic.twitter.com/ln9HuYpyr7
— ANI (@ANI) September 30, 2018
# नेवी कमांडर अभिलाष टॉमी की बहादुरी की पीएम मोदी ने की तारीफ.
# पीएम मोदी ने कहा, कल भारत के 125 करोड़ देशवासियों ने पराक्रम पर्व मनाया था। हमने 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक को याद किया, जब हमारे सैनिकों ने हमारे देश पर आतंकवाद की आड़ में प्रॉक्सी वॉर की धृष्टता करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया था।
# प्रधानमंत्री ने कहा, अब यह तय हो चुका है कि हमारे सैनिक उन सबको मुंहतोड़ जवाब देंगे जो हमारे देश में शांति और उन्नति के माहौल को नष्ट करने का प्रयास करेंगे।
# हमारी सेना उन लोगों से निपट रही है जो भारत के शांती और विकास में बाधा बनने की कोशिश कर रहे हैं.
# सर्जिकल स्ट्राइक के दूसरी वर्षगांठ पर पीएम नरेंद्र मोदी ने वीर जवानों की तारीफ की. शहीदों को किया नमन. पराक्रम दिवस में लगे प्रदर्शनियों का जिक्र किया.
# 8 अक्टूबर को सेना दिवस मनाते हैं. 21वीं सदी की सबसे शक्तिशाली एयरफोर्स में भारतीय सेना शामिल हो चुकी है.
यहां सुनें 'मन की बात'
Speaking on a wide range of subjects during #MannKiBaat. Tune in. https://t.co/8iDmYNUUg3
— Narendra Modi (@narendramodi) September 30, 2018
इसके अलावा एआईआर की वेबसाइट www.allindiaradio.gov.in पर भी प्रसारण होगा. हिंदी में प्रसारण के तुरंत बाद एआईआर क्षेत्रीय भाषाओं में भी इस कार्यक्रम का प्रसारण करेगा. क्षेत्रीय भाषाओं के कार्यक्रम को दोबारा रात 8 बजे भी प्रसारित किया जाएगा.
पिछले महीने 26 अगस्त को 'मन की बात' के 47वें अंक में प्रधानमंत्री मोदी ने तीन तलाक बिल के जरिये मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने की बात कही थी. इसके अलावा उन्होंने केरल में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए सहानुभूति प्रकट की थी.
पीएम मोदी ने पिछले कार्यक्रम में कहा था कि सुशासन यानी गुड गवर्नेंस को मुख्य धारा में लाने के लिए यह देश पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का सदा आभारी रहेगा. पिछले महीने ही अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हुआ था.
उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी आज के कार्यक्रम में देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा 'आयुष्मान भारत योजना' के बारे में चर्चा कर लोगों से रुबरु होंगे.