PM Modi Mann ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए आज (रविवार) देश को संबोधित करेंगे. 'मन की बात' कार्यक्रम का ये 108वां एपिसोड होगा. पीएम मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को आकाशवाणी के अलावा कई अन्य प्लेटफॉर्म से भी सुना जा सकेगा. बता दें कि पीएम मोदी का 'मन की बात' कार्यक्रम प्रत्येक महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे प्रसारित किया जाता है. मन की बात कार्यक्रम के हर एपिसोड में अलग-अलग टॉपिक पर पीएम मोदी का संबोधन होता है. इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने इस कार्यक्रम के जरिए 'फिट इंडिया' टॉपिक पर चर्चा करेंगे.
पीएम मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को यहां सुनें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन और नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप के जरिए सुना जा सकता है. इसके अलावा आप पीएम मोदी के आधिकारिक एक्स हैंडल पर शेयर किए गए लिंक के जरिए भी इस कार्यक्रम को सुन सकते हैं.
विदेशी भाषाओं में भी होता है 'मन की बात' कार्यक्रम का प्रसारण
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण हिंदी ही नहीं बल्कि भारत की 22 भाषाओं और 29 बोलियों में भी किया जाता है. इसके अलावा इसे फ्रेंच, मंदारिन (चीनी), इंडोनेशियाई, तिब्बती, बर्मी, बलूची, अरबी, पश्तू, फारसी समेत कुल 11 विदेशी भाषाओं में हित 11 विदेशी भाषाओं में भी इसका प्रसारित होता है. पीएम मोदी का ये कार्यक्रम आकाशवाणी के 500 से अधिक केंद्रों से प्रसारित किया जाता है.
मन की बात में क्या बोले पीएम मोदी?
पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम शुरू करने वक्त कहा कि, 'मन की बात यानी आपके साथ मिलने का एक शुभ अवसर. अपने परिवारजनों के साथ जब मिलते हैं, तो कितना सुखद होता है. कितना संतोषदायी होता है. मन की बात के द्वारा आपसे मिलकर मैं यही अनुभूति करता हूं. आज तो हमारी ये साझा यात्रा का 108वां एपिसोड है. हमारे यहां 108 अंक का महत्व है, उसकी पवित्रता एक गहन अध्ययन का विषय है. माला में 108 मनके, 108 बार जप, 108 दिव्य क्षेत्र, मंदिरों में 108 सीढ़ियां, 108 घंटियां. 108 का ये अंक असीम आस्था से जुड़ा हुआ है. इसलिए मन की बात का ये 108वां एपिसोड और खास हो गया है. इन 108 एपिसोड्स में हमने जनभागीदारी के कितने ही उदाहरण देखे हैं.
पीएम मोदी ने किया सावित्रीबाई फुले का जिक्र
पीएम मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम के दौरान कहा कि, हमारी भारतभूमि को हर कालखंड में देश की विलक्षण बेटियों ने गौरव से भर दिया है. सावित्रीबाई फुले जी और रानी वेलु नाचियार जी देश की ऐसी ही दो विभूतियां हैं. मोदी ने कहा कि सावित्रीबाई फुले जी का नाम आते ही सबसे पहले शिक्षा और समाज सुधार के क्षेत्र में उनका योगदान हमारे सामने आता है. उन्होंने कहा कि वे हमेशा महिलाओं और वंचितों की शिक्षा के लिए जोरदार तरीके से आवाज उठाती रहीं.
Source : News Nation Bureau