Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने मन की बात कार्यक्रम के 99वें एपिसोड में देशवासियों से रूबरू हुए. मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि
हमारा और आपका मन की बात का ये साथ अपने 99वें पायदान पर आ पहुंचा है। आम तौर पर हम सुनके हैं कि 99 का फेर बहुत कठिन होता है। क्रिकेट में तो 'नर्वस नाइंटीज' को बहुत मुश्किल पड़ाव माना जाता है। लेकिन जहां भारत के जन-जन के मन की बात हो, वहां प्रेरणा ही कुछ और होती है.
In 2013 less than 5,000 cases of organ donations were there in the country, but in 2022 it increased to more than 15,000 cases: PM Narendra Modi during the 99th edition of #MannKiBaat pic.twitter.com/apWoc4iDeP
— ANI (@ANI) March 26, 2023
PM मोदी ने आगे कहा कि दोस्तों आधुनिक चिकित्सा विज्ञान के इस दौर में अंगदान किसी को जीवन प्रदान करने का एक बहुत ही महत्वपूर्ण साधन बन गया है। ऐसा कहा जाता है कि जब कोई व्यक्ति मृत्यु के बाद अपना शरीर दान करता है तो इससे आठ से नौ लोगों को नया जीवन मिलने की संभावना बनती है. संतोष की बात है कि आज देश में अंगदान के प्रति जागरूकता भी बढ़ रही है, 2013 में हमारे देश में अंगदान के मामले पांच हजार से भी कम थे, लेकिन 2022 में यह संख्या बढ़कर पंद्रह हजार से अधिक हो गई है. उन्होंने कहा कि अंगदान के पीछे सबसे बड़ी भावना यही होती है कि जाते समय भी किसी की जान बचाई जाए। अंगदान का इंतजार करने वाले लोग जानते हैं कि इंतजार का एक-एक पल काटना कितना मुश्किल होता है.
Women's power is playing a significant role in emerging Indian power. In Nagaland, for the first time in 75 years, two women legislators have reached the Vidhan Sabha through their victory: PM Narendra Modi during the 99th edition of #MannKiBaat pic.twitter.com/tKODVy08bL
— ANI (@ANI) March 26, 2023
PM मोदी ने आगे कहा कि राज्यों के अधिवास की शर्त को भी हटाने का फैसला किया गया है, यानी अब मरीज देश के किसी भी राज्य में जाकर अंग प्राप्त करने के लिए पंजीकरण करा सकेगा. उन्होंने कहा कि आज भारत की जो क्षमता एक नए दृष्टिकोण से उभर रही है, उसमें हमारी नारी शक्ति की बहुत बड़ी भूमिका है। हाल ही में ऐसे कई उदाहरण हमारे सामने आए हैं। एशिया की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा यादव एक और कीर्तिमान स्थापित करते हुए वन्देभारत की भी पहली महिला लोको पायलट बन गई हैं. दीव भारत का पहला जिला बन गया है, जो पूरे दिन की जरूरतों के लिए 100% स्वच्छ ऊर्जा का उपयोग कर रहा है। दीव की इस सफलता का मंत्र सबका प्रयास भी है.
Source : News Nation Bureau