गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार को गोवा में उनके आवास पर कैंसर की बीमारी के चलते निधन हो गया वह लंबे वक्त से वो अग्नाशय कैंसर से पीड़ित थे. मनोहर पर्रिकर की मौत की खबर से पूरे देश में शोक की लहर छा गई है. वहीं सीएम पर्रिकर की मौत के बाद बीजेपी ने 18 मार्च के अपने सारे कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. पीएम मोदी से लेकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर पर्रिकर की मौत पर शोक जताया है.
मनोहर पर्रिकर से जुड़ी सारी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here
पीएम मोदी ने कहा- भारत हमारे रक्षा मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के लिए श्री मनोहर पर्रिकर का सदा आभारी रहेगा. जब वह आरएम थे, भारत ने कई फैसलों को देखा, जिसने भारत की सुरक्षा क्षमताओं को बढ़ाया, स्वदेशी रक्षा उत्पादन को बढ़ाया और पूर्व सैनिकों के जीवन को बेहतर बनाया.
India will be eternally grateful to Shri Manohar Parrikar for his tenure as our Defence Minister. When he was RM, India witnessed a series of decisions that enhanced India’s security capacities, boosted indigenous defence production and bettered the lives of ex-servicemen.
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) March 17, 2019
मेरे प्रिय मित्र और गोवा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर पर्रिकर के निधन से बहुत दुखी हूं. वह अपनी ईमानदारी, निष्ठा और सादगी के लिए जाने जाते थे. उन्होंने बड़ी लगन के साथ देश और गोवा राज्य की सेवा की. उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.
Deeply saddened and pained by the demise of my dear friend & Chief Minister of Goa, Shri Manohar Parrikar. He was known for his honesty, integrity and simplicity. He served the nation and the state of Goa with great diligence. My heartfelt condolences to his bereaved family.
— Chowkidar Rajnath Singh (@rajnathsingh) March 17, 2019
केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने मनोहर पर्रिकर के निधन पर दुख जताते हुए कहा- उन्होंने हमेशा अपने सार्वजनिक जीवन में एक उदाहरण पेश किया.
Saddened to know about the demise of senior BJP leader Shri Manohar Parrikar ji, Chief Minister of Goa. He always led by example in his public life & was loved by masses. He will be missed by everyone of us. May God render peace to the departed soul. Om Shanti ॐ शान्ति
— Chowkidar Arun Jaitley (@arunjaitley) March 17, 2019
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मनोहर पर्रिकर के निधन पर शोक जताते हुए कहा, 'मनोहर पर्रिकर जी के निधन से बहुत बड़ी क्षति हुई है...पार्टी सदस्य होने के अलावा वे मेरे बहुत करीबी मित्र थे. वे आज मेरे साथ नहीं है और मैं व्यक्तिगत रूप से इससे बहुत पीड़ित हूं. मैं तुरंत गोवा के लिए रवाना हो रहा हूं.
Union Minister Nitin Gadkari: BJP has faced a huge loss with the demise of #ManoharParrikar Ji... Apart from being a party member, he was a really close friend of mine. He isn't with me today & I'm personally very pained by this. I am immediately leaving for Goa pic.twitter.com/tBryEpA5lv
— ANI (@ANI) March 17, 2019
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा, 'मनोहर पर्रिकर जी के देहांत की खबर सुनकर बहुत दुःख हुआ. हालांकि वो बहुत समय से बीमार थे तो भी मन इसके लिए तैयार नहीं था कि वह हमें इतनी जल्दी छोड़ जायेंगे. मेरे लिए तो वो भाई की तरह थे इसलिए उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है.'
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मनोहर पर्रिकर के निधन पर दुख जताया है. अमित शाह ने कहा, 'पूरा बीजेपी परिवार मनोहर पर्रिकर जी के परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है. मैं लाखों बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ और महत्वपूर्ण रूप से गोवा के लोगों के साथ, जो उनके परिवार थे, अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. भगवान इस दुखद नुकसान का सामना करने के लिए शोक संतप्त परिवार को शक्ति दे.'
Entire BJP stands firmly with Parrikar ji’s family. I along with millions of BJP karyakartas and importantly the people of Goa, who were his family, express my deepest condolences. May God give the bereaved family strength to withstand this tragic loss. Om Shanti Shanti Shanti. pic.twitter.com/HWFA4gtSnX
— Chowkidar Amit Shah (@AmitShah) March 17, 2019
सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी मनोहर पर्रिकर के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा,'कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ते हुए जिस जीवटता के साथ वह देश सेवा में लगे रहे, वह अपने आप में कर्मठता का सर्वोच्च उदाहरण है, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिजनों को इस दुःख को सहन करने की क्षमता प्रदान करें.'
Source : News Nation Bureau