फूड पॉइजनिंग (विषाक्त भोजन) की समस्या के कारण गोवा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (जीएमसीएच) में प्रारंभिक स्वास्थ्य परीक्षण के बाद गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को गुरुवार को इलाज के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी ने बताया कि पर्रिकर ने कल रात पेट में दर्द की शिकायत की और उन्हें स्वास्थ्य जांच के लिए जीएमसीएच लाया गया।
उन्होंने बताया कि जांच के बाद उन्हें आगे की जांच के लिए मुंबई के एक अस्पताल ले जाया गया।
अधिकारी ने बताया, 'प्रारंभिक जांच के बाद वह घर गये और आज सुबह दूसरे दौर की जांच के लिए वह फिर अस्पताल आए। उनका स्वास्थ्य अब बेहतर है लेकिन आगे की जांच के लिए उन्हें मुंबई के एक अस्पताल रेफर किया गया।'
जीएमसीएच के डीन प्रदीप नायक ने बताया कि गोवा के मुख्यमंत्री कल रात अस्पताल आए थे लेकिन उन्होंने ब्यौरा देने से इंकार कर दिया।
गोवा विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू होगा। पर्रिकर को सत्र के दौरान राज्य का बजट पेश करना है।
और पढ़ें- PNB घोटालाः बैंक के MD ने कहा- फ्रॉड करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
Source : News Nation Bureau