जब शीला दीक्षित ने पूछा था भाई कितने वोटो से हराया, तब मनोज तिवारी ने दिया था ये जवाब

चुनाव जीतने के बाद कोई ऐसे नहीं आता है इसके बाद शीला दीक्षित ने मनोज तिवारी से पूछा कितने वोटों से हराया.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
जब शीला दीक्षित ने पूछा था भाई कितने वोटो से हराया, तब मनोज तिवारी ने दिया था ये जवाब

शीला दीक्षित के साथ मनोज तिवारी (फाइल)

Advertisment

दिल्ली की पूर्व सीएम और कांग्रेस की कद्दावर नेता शीला दीक्षित का शनिवार को दिल्ली में हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया. उन्होंने दिल्ली के एस्कार्ट्स हॉस्पिटल में दोपहर 3 बजकर 55 मिनट पर अंतिम सांस ली शीला दीक्षित पिछले काफी समय से बीमार चल रहीं थी. उनके निधन पर राष्ट्रपति कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी सहित कांग्रेस के बड़े नेताओं ने भी शोक व्यक्त किया है. उनके निधन पर जब दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी से बातचीत की गई तो उन्होंने शीला दीक्षित के बारे में बताते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम आने के बाद जब वो शीला दीक्षित से मिलने गए तो उन्होंने गजब की प्रतिक्रिया दी.

शीला दीक्षित से मिलने पहुंचे मनोज तिवारी ने सबसे पहले शीला दीक्षित के पैर छुए और उनका आशीर्वाद लिया फिर शीला दीक्षित ने उनसे पूछा अरे तुम आए हो. चुनाव जीतने के बाद कोई ऐसे नहीं आता है इसके बाद शीला दीक्षित ने मनोज तिवारी से पूछा कितने वोटों से हराया. तब मनोज वतिवारी ने जवाब दिया- शीला दीक्षित को हराना सम्भव नहीं ये हार पार्टी, विचारधारा की हो सकती है. मनोज तिवारी ने बताया शीला जी भले ही कांग्रेस की वरिष्ठ नेता थी, लेकिन अटल जी की तारीफ से नहीं चूकती थीं. आखिरी मुलाकात में उन्होंने बताया कि कैसे वो अटल जी के पीएम रहते दिल्ली के विकास योजनाओं से जुड़ी फाइल को क्लियर करा लेती थी. बकौल मनोज तिवारी शीला जी ने उनसे एक यादगार बात कहीं थी कि हम राजनैतिक विरोधी है, एक दूसरे के विरोधी नहीं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का लंबी बीमारी के बाद 81 साल की उम्र में निधन

शीला दीक्षित को राजधानी दिल्ली का मौजूदा मॉडिफिकेशन के लिए भी जाना जाता है साल 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान शीला दीक्षित ने दिल्ली की काया ही बदल दी थी. शीला के कार्यकाल में दिल्ली में विभिन्न विकास कार्य हुए. शीला दीक्षित केरल की गवर्नर भी रही थीं लेकिन साल 2014 में मोदी सरकार आने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था साल 2017 में शीला दीक्षित उत्तर प्रदेश विधान सभा के लिए मुख्यमंत्री की उम्मीदवार रहीं थीं, हालांकि अंतिम समय में उन्होंने अपना नाम सीएम कैंडिडेट से वापस ले लिया था.

यह भी पढ़ें-पंजाब की शीला दीक्षित का यूपी कनेक्‍शन, CM पद की भी बनी थीं उम्‍मीदवार 

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली BJP अध्यक्ष मनोज तिवारी जताया दुख
  • मनोज तिवारी ने शीला दीक्षित से आखिरी मुलाकात की बातें साझा की
  • लगातार तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रही पहली महिला थीं शीला दीक्षित

Source : News Nation Bureau

Senior Congress leader Fortis Hospital Sheila dikshit Delhi’s longest serving chief minister Sheila Dikshit age Sheila Dikshit family former delhi chief minister sheila dikshit Fortis escorts Fortis Escorts Heart Institute Sheila Dikshit death
Advertisment
Advertisment
Advertisment