कृषि बिलों पर चर्चा के दौरान रविवार को राज्यसभा में जो कुछ भी हुआ, सभापति एम. वेंकैया नायडू उससे खासे नाराज दिखे. केंद्र सरकार ने 8 विपक्षी सदस्यों को मौजूदा सत्र के बाकी समय के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव पेश किया. जिसे सदन ने ध्वनिमत से स्वीकर कर लिया. 8 सांसदों को 7 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया.
सदन में इस तरह के व्यहार को लेकर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि संसद की मर्यादा भंग करने वाले लोगों को सख्त सजा मिलनी चाहिए. मात्र एक हफ्ते के सस्पेंशन से बात नहीं बनेगी. इन लोगों को गिरफ्तार किया जाए ताकि भविष्य में कोई संसद की मर्यादा भंग ना कर सके.
बता दें कि सस्पेंड किए सांसदों में कांग्रेस के तीन, तृणमूल कांग्रेस और सीपीआई (एम) के दो-दो और आम आदमी पार्टी का एक सदस्य शामिल है.
इसे भी पढ़ें:Exclusive: BJP नेता बोले- अनुराग कश्यप के साथ सोनिया सेना, दाऊद के साथ भी...
वहीं, रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस बात के पर्याप्त दृश्य प्रमाण उपलब्ध हैं कि यदि मार्शल (राज्यसभा) के उप सभापति हरिवंश जी की रक्षा नहीं करते, तो उन पर लगभग शारीरिक हमला होता.
Source : News Nation Bureau