Advertisment

WhatsApp पर मंगाना है कोरोना वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट तो जल्द सेव करें यह नंबर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने रविवार को कहा कि अब  "व्हाट्सएप पर सेकंड के भीतर कोरोना वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट मिल सकेगा

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
WhatsApp

WhatsApp( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

देश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी वैक्सीनेशन अभियान में सरकार ने तेजी ला दी है. इस बीच सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट प्राप्त करने की समस्या को भी खत्म कर दिया गया है. अब कोरोना की वैक्सीन लेने के बाद एक सेकेंड के भीतर सर्टिफिकेट भी आपके पास पहुंच जाएगा. दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने रविवार को कहा कि अब  "व्हाट्सएप पर सेकंड के भीतर कोरोना वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए पहले मोबाइल में 9013151515 नंबर सेव करना होगा. जिसके बाद इस नंबर पर मौजूद WhatsApp पर 'covid certificate' जिसके बाद आपको एक ओटीपी मिलेगा. ओटीपी डायल करते हुए ही आपको एक सेकेंड के भीतर अपना कोरोना सर्टिफिकेट मिल जाएगा.

जानिए क्या है पूरी प्रकिया?

  • दरअसल, कोरोना संबंधी किसी भी मदद के लिए भारत सरकार ने MyGov कोरोना हेल्पडेस्क वॉट्सऐप चैटबॉट लॉन्च किया था. लेकिन अब वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पाने के लिए चैटबॉट का इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • इसके लिए आपको कॉन्टैक्ट लिस्ट में MyGov कोविड हेल्पडेस्क वॉट्सऐप नंबर +91 9013151515 सेव करना होगा.
  • अब मोबाइल में WhatsApp खोलें और सेव किए नंबर को सर्च करें और MyGov संपर्क मिलने पर चैट विंडो खोलें
  • चैट खोलने के बाद डायलॉग बॉक्स में डाउनलोड सर्टिफिकेट टाइप करें
  • ऐसा करने पर आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों वाला ओटीपी मिलेगा.
  • ओटीपी मिलने पर उसको MyGov के वॉट्सऐप चैट बॉक्स में टाइप करें
  • अब अगर एक से अधिक यूजर्स रजिस्टर्ड किए हैं, तो वॉट्सऐप आपको लोगों की लिस्ट सेंड करेगा और आपको चुनने के लिए कहेगा.
  • आपके द्वारा रजिस्टर्ड लोगों की संख्या के बेस पर आपको कुछ​ विकल्प दिए जाएंगे. 
  • अब आप वह नंबर टाइप करें जिसके लिए आप वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट चाहते हैं
  • इसके बाद आपको चैटबॉक्स आपको कोरोना वैक्सीनेश सर्टिफिकेट सेंड करेगा, जिसको आप डाउनलोड कर सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

mansukh-mandaviya covid-vaccination WhatsApp new update Whatsapp User Mansukh Mandaviya statement vaccination certificate Cowin Vaccination Certificate vaccination program
Advertisment
Advertisment
Advertisment