Advertisment

केरल के तिरुवनंतपुरम में रेलिंग से समुद्र में गिर गए कई लोग, मौके पर पहुंची पुलिस

तिरुवनंतपुरम के वर्कला में समुद्र पर बना ब्रिज ढह गया है. जिसके कारण कई लोग पानी में डूब गए हैं. पुलिस मौके पर पहुंच गई है.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
railing accident in Thiruvananthapuram

तिरुवनंतपुरम में रेलिंग हादसा( Photo Credit : social media)

Advertisment

केरल के तिरुवनंतपुरम के वर्कला से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां समुद्र के ऊपर बनी रेलिंग से कई लोग पानी में गिर गए हैं. पुलिस ने बताया कि यह घटना शाम की है. कई लोग रेलिंग पर सवार थे, इसी दौरान रेलिंग गिर गई, जिससे कई लोग अचानक पानी में गिर गए. मौके पर पहुंची पुलिस पानी के अंदर गिरे लोगों को बाहर निकाल रही है. बता दें कि अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि कितने लोगों को जान गई है. 

2 लोगों की हालत है गंभीर

मिली जानकारी के मुताबिक, समुद्र की ज्वारीय लहरों के कारण फ्लोटिंग ब्रिज की रेलिंग गिरने पानी में बह गई. जिसके कारण महिला और बच्चे समेत 15 लोग गिर गए और कई लोगों के घायल होने की खबर है. लोगों के समुद्र में गिरने के बाद लाइफगार्ड और सुरक्षा गार्डों ने उन्हें बचाया और किनारे पर ले आए. घायलों को तुरंत वर्कला तालुक अस्पताल में भर्ती कराया गया, लोकल खबरों के मुताबिक दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Source : News Nation Bureau

kerala Thiruvananthapuram railing accident in Thiruvananthapuram
Advertisment
Advertisment
Advertisment