Advertisment

लखनऊ-पाटलिपुत्र समेत कई ट्रेनें 26 तक रद्द, स्टेशन जाने से पहले चेक कर लें ये लिस्ट

लखनऊ-पारलीपुत्र समेत कई ट्रेनें 21 से 26 तक निरस्त रहेंगी. टिनिच रेलवे स्टेशन पर गतिशक्ति साइडिंग कनेक्टिविटी का काम होगा. इस महत्वपूर्ण कार्य के चलते लखनऊ से गोरखपुर लाइन पर कई ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहेगा.

author-image
Ritu Sharma
New Update
railway indian

रेलवे न्यूज( Photo Credit : News Nation )

Indian Railways: देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी के बीच, टिनिच रेलवे स्टेशन पर गतिशक्ति साइडिंग कनेक्टिविटी का काम किया जाएगा. इस महत्वपूर्ण कार्य के चलते लखनऊ से गोरखपुर लाइन पर कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होगी. यह काम 21 जून से 26 जून 2024 तक चलेगा, जिसके दौरान कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी और कुछ अपने निर्धारित मार्ग बदलेंगी. इसके अलावा कई ट्रेनों का नियमन किया गया है और उनके रूट में बदलाव किया गया है, इसलिए यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे समय-सारिणी की जांच करने के बाद ही अपनी बुकिंग कराएं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : दिल्ली में भी दस्तक देने वाला है मानसून, अब लोगों को जल्द मिलेगी गर्मी से राहत

टिनिच रेलवे स्टेशन पर गतिशक्ति साइडिंग कनेक्टिविटी कार्य: ट्रेनों में बदलाव की जानकारी -

निरस्त होने वाली ट्रेनें

छपरा कचहरी जाने वाली ट्रेनें :-

  • ट्रेन नंबर 15113: गोमतीनगर से छपरा कचहरी एक्सप्रेस 25 जून को निरस्त रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 15114: छपरा कचहरी से 24 जून को चलने वाली छपरा कचहरी निरस्त रहेगी.

नकहा जंगल-गोमतीनगर मार्ग

  • ट्रेन नंबर 15081/15082: अपडाउन नकहा जंगल-गोमतीनगर दोनों ओर से 25 व 26 जून को निरस्त रहेंगी.

लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र मार्ग

  • ट्रेन नंबर 12530/12529: अपडाउन लखनऊ जंक्शन व पाटलिपुत्र से 26 जून को दोनों ओर से निरस्त रहेंगी.
Advertisment

लखनऊ से गुजरने वाली ट्रेनें :-

  • ट्रेन नंबर 04058: आनन्द विहार टर्मिनस से 24 जून को चलने वाली आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर.
  • ट्रेन नंबर 04057: मुजफ्फरपुर से 25 जून को चलने वाली मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस.
  • ट्रेन नंबर 04068: दिल्ली से 25 जून को चलने वाली दिल्ली-दरभंगा.
  • ट्रेन नंबर 04067: दरभंगा से 24 जून को चलने वाली दरभंगा-दिल्ली.

बदले मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

छपरा से चलने वाली ट्रेनें :-

  • ट्रेन नंबर 05323: छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस 24 जून को गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलेगी. इस ट्रेन के खलीलाबाद, बस्ती, बभनान और मनकापुर स्टेशनों पर नहीं रुकेगी.

बरौनी से चलने वाली ट्रेनें :-

  • ट्रेन नंबर 02563: बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी 25 व 26 जून को बदले रूट से चलेगी.
  • ट्रेन नंबर 02569: दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी 25 व 26 जून को बदले रूट से चलेगी.

गोमतीनगर स्टेशन तक आने वाली ट्रेनें

बड़ोदरा से चलने वाली ट्रेनें :-

  • ट्रेन नंबर 09111: बड़ोदरा-गोरखपुर विशेष गाड़ी 24 जून को मानकनगर-लखनऊ-बाराबंकी के स्थान पर मानकनगर-ऐशबाग-गोमतीनगर के रास्ते गोमतीनगर स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी। यह ट्रेन लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती और गोरखपुर स्टेशनों पर नहीं रुकेगी.

गोरखपुर से चलने वाली ट्रेनें :-

  • ट्रेन नंबर 09112: गोरखपुर-बड़ोदरा विशेष गाड़ी 26 जून को गोमतीनगर तक आएगी.

रोककर चलने वाली ट्रेनें :-

  • ट्रेन नंबर 05722: आनन्द विहार टर्मिनस से 20 जून को चलने वाली ट्रेन 75 मिनट रोककर चलेगी.
  • ट्रेन नंबर 04004: नई दिल्ली से 21 जून को चलने वाली ट्रेन 75 मिनट रोककर चलेगी.
  • ट्रेन नंबर 14674: अमृतसर से 25 जून को चलने वाली अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 150 मिनट रोककर चलेगी.
  • ट्रेन नंबर 13020: काठगोदाम से 25 जून को चलने वाली काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस 105 मिनट रोककर चलेगी.
  • ट्रेन नंबर 22531: छपरा से 26 जून को चलने वाली छपरा-मथुरा जं. एक्सप्रेस 145 मिनट रोककर चलेगी.
  • ट्रेन नंबर 12365: गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस 24 जून को गोमतीनगर से 75 मिनट रोककर चलेगी.

HIGHLIGHTS

  • लखनऊ-पाटलिपुत्र समेत कई ट्रेनें 26 तक रद्द
  • टिनिच रेलवे स्टेशन पर गतिशक्ति साइडिंग कनेक्टिविटी कार्य होगा
  • स्टेशन जाने से पहले चेक कर लें ये लिस्ट

Source : News Nation Bureau

indian railways cancellation News in Hindi Indian Railways news in Hindi Breaking news special trains cancelled trains cancelled today trains cancelled INDIAN RAILWAYS hindi news Lucknow-Patliputra Railway News up news in hindi hindi Many trains cancelled
Advertisment
Advertisment