माओवादियों ने ली जिम्मेदारी, कहा सुकमा हमला 2016 एनकाउंटर का बदला

विकल्प ने कहा है कि उनकी हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह सरकारी मशीनरी का हिस्सा हैं और उनकी क्रांति के रास्ते में बाधा बन रहे थे।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
माओवादियों ने ली जिम्मेदारी, कहा सुकमा हमला 2016 एनकाउंटर का बदला

सुकमा अटैक (फाइल फोटो)

Advertisment

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ जवानों की हत्या के बाद इस घटना को को प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) के प्रवक्ता विकल्प ने सही ठहराया है। विकल्प ने कहा है कि उनकी हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह सरकारी मशीनरी का हिस्सा हैं और उनकी क्रांति के रास्ते में बाधा बन रहे थे।

माओवादियों ने कहा कि सुकमा हमला 2016 के एनकाउंटर के हमले का बदला था।

प्रवक्ता ने पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) के कमांडर्स, पार्टी काडर और इस हमले में मदद करने वालों की तारीफ भी की। गुरुवार को जारी 16 मिनट 42 सेकेंड के इस ऑडियो क्लिप में विकल्प ने कहा कि उनकी सीआरपीएफ से कोई दुश्मनी नहीं है।

माना जा रहा है कि यह क्लिप माओवादियों के राजनीतिक संगठन सीपाआई (माओवादी) की दंडकारणय स्पेशल जोनल कमिटी ने जारी किया है। ऑडियो में कहा गया है कि उन्होंने सरकार, उसकी 'फासीवादी ताकतों' और ऑपरेशन ग्रीन हंट का जवाब देने के लिए जवानों पर हमला किया है। 

विकल्प ने दावा किया की साल 2016 में सरकार ने उनके काडर के खिलाफ बर्बर हमले किए थे। इसमें हमारे नौ लोगों, गांव वालों और ओडिशा में 21 लोगों को मारा डाला था।

इसे भी पढ़ेंः सीआरपीएफ जवान खा रहे थे खाना, नक्सलियों ने किया घात लगाकर हमला

विकल्प ने कहा है कि सीआरपीएफ पर किया गया हमला इन हत्याओं और आदिवासी महिलाओं के साथ की गई यौन हिंसा के बदले के तौर पर देखा जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ेंः सुकमा नक्सली हमले में शहीद अभय के गमगीन पिता ने कहा, दुख है बेटा 'अपनों' से लड़कर मरा

Source : News Nation Bureau

Maoists sukma attack
Advertisment
Advertisment
Advertisment