भारतीय वायुसेना के मार्शल अर्जन सिंह के निधन पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने गहरा दुख प्रकट किया है। भारतीय वायुसेना के मार्शल अर्जन सिंह का शनिवार को निधन हो गया।
आशंका थी कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह 98 वर्ष के थे। अर्जन सिंह को दिल का दौरा पड़ने की आशंका के बाद सेना अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। शनिवार शाम 7.47 बजे उनका निधन हो गया।
सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पुरानी तस्वीरें साझा करते हुए दुख प्रकट किया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्विटर पर लिखा, 'एक महान योद्धा के निधन से आहत हूं। उनके परिवार और वायुसेना समुदाय के लिए संवेदना।
भारतीय वायु सेना के मार्शल अर्जन सिंह के निधन पर दुःख प्रकट करता हूँ। उनके परिवार और वायु सेना को मेरी शोक संवेदनाएं— राष्ट्रपति कोविन्द 1/2 pic.twitter.com/QGN43lRKfO
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 16, 2017
पीएम ने ट्वीट कर कहा, 'मार्शल ऑफ एयरफोर्स अर्जन सिंह के दुखद निधन से पूरा भारत दुखी है। हम उनके श्रवश्रेष्ठ कार्यों के लिए हमेशा याद रखेंगे।'
India mourns the unfortunate demise of Marshal of the Indian Air Force Arjan Singh. We remember his outstanding service to the nation. pic.twitter.com/8eUcvoPuH1
— Narendra Modi (@narendramodi) September 16, 2017
पीएम ने 1965 भारत-पाकिस्तान युद्ध को याद करते हुए कहा, 'भारत उनके अद्वितीय नेतृत्व क्षमता को हमेशा याद करेगा।'
India will never forget the excellent leadership of Marshal of the IAF Arjan Singh in 1965, when the IAF saw substantial action.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 16, 2017
क़ानून मंत्री ने संवेदना प्रकट करते हुए लिखा, '1965 के युद्ध के हीरो एयर मार्शल अर्जन सिंह के निधन पर मुझे गहरा दुःख है। भारत माँ के इस बहादुर सेनानी को मेरा नमन।'
1965 के युद्ध के हीरो एयर मार्शल अर्जन सिंह के निधन पर मुझे गहरा दुःख है। भारत माँ के इस बहादुर सेनानी को मेरा नमन: @rsprasad #ArjanSingh https://t.co/jfCqL1G0J1
— RSPrasad Office (@OfficeOfRSP) September 16, 2017
वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्विट कर कहा, 'एक सैनिक, राजनायिक और एयरमार्शल अर्जन सिंह का निधन देश के लिए अपूर्णीय क्षति है। भारत ने एक सच्चा हीरो खो दिया है। उनके निधन पर गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।'
A soldier & diplomat par excellence,Air Marshal Arjan Singhji's demise is an irreparable loss.India has lost a true hero.Deepest condolences
— Office of RG (@OfficeOfRG) September 16, 2017
इतना ही नहीं बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, नीतिन गडकरी, पियूष गोयल, सुरेश प्रभु, स्मृति सिंह और जीतेंद्र सिंह समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर दुख ज़ाहिर किया है।
Condolences on the sad demise of Marshal of the Indian Air Force Arjan Singh ji. He was one of the greatest soldiers in the recent memory.
— Arun Jaitley (@arunjaitley) September 16, 2017
Marshal of the IAF, Arjan Singh lived his life like a soldier. The tales of his courage will remain immortal. Deeply pained at his demise.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 16, 2017
Saddened by death of 1965 war hero, Marshal of IAF, Arjan Singh. My condolences to his family members
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) September 16, 2017
इससे पहले अर्जन सिंह की गंभीर हालत की जानकारी मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में जाकर उनकी कुशल-क्षेम जानी।
और पढ़ें: अर्जन सिंह, एक ऐसा पायलट जिसने सिर्फ 1 घंटे में छुड़ा दिए पाक के छक्के
सीतारमण ने बाद में संवाददाताओं से कहा, "मुझे यह सूचना मिली थी कि वायुसेना के मार्शल अर्जन सिंह बीमार हो गए। उन्हें सुबह दिल का दौरा पड़ने का संदेह जताया गया, जिसके बाद उन्हें इस अस्पताल में लाया गया। इलाज के दौरान सिंह डॉक्टरों के सवाल का जवाब भी दे रहे थे।"
रक्षा मंत्री ने कहा, "प्रधानमंत्री को सूचित किया गया था और वह 5 बजे यहां पहुंचे, प्रधानमंत्री ने परिवार से बात की, आईसीयू में गए, सिह की हालत गंभीर बताई जा रही थी।"
तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने भी अस्पताल का दौरा किया।
अर्जन सिंह (98) को 1 अगस्त 1964 को वायुसेनाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था। वह पहले वायुसेना प्रमुख थे जिन्हें पायलट रहते हुए सीएएस (चीफ ऑफ एयर स्टाफ) नियुक्त किया गया था।
मार्शल ऑफ एयरफोर्स अर्जन सिंह का दिल का दौरा पड़ने से निधन
उन्होंने युद्ध के समय भारतीय वायु सेना का सफल नेतृत्व कर अपने प्रयास को दिखाया। 1969 में भारतीय वायु सेना से सेवानिवृत्ति पर, उन्हें स्विट्जरलैंड में भारतीय राजदूत नियुक्त किया गया था।
उनकी सेवाओं के सम्मान में, भारतीय वायु सेना ने उन्हें जनवरी 2002 में वायुसेना के मार्शल रैंक से सम्मानित किया और उन्हें पहला और एकमात्र 5 स्टार रैंक ऑफिसर बनाया गया था।
सौरव गांगुली ने कहा, BCCI पर सहवाग का बयान मूर्खतापूर्ण
Source : News Nation Bureau