मारुति सुजुकी के लिए बेहद शानदार रहा साल 2016-17, गाड़ियों की ब्रिक्री का आंकड़ा 15 लाख के पार

देश की सबसे बड़ी और लोकप्रिय कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी के लिए वित्तीय लिहाज से साल 2016-17 बेहद शानदार रहा।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
मारुति सुजुकी के लिए बेहद शानदार रहा साल 2016-17, गाड़ियों की ब्रिक्री का आंकड़ा 15 लाख के पार
Advertisment

देश की सबसे बड़ी और लोकप्रिय कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी के लिए वित्तीय लिहाज से साल 2016-17 बेहद शानदार रहा। इस दौरान कंपनी ने अपने 15 लाख कार की बिक्री के सालाना लक्ष्य को भी आसानी से पार कर लिया।

मार्च में मारुति सुजुकी की कुल ब्रिक्री 8.1 फीसदी तक बढ़ गई। इस दौरान कंपनी ने 1 लाख 39 हजार 763 कारें बेची जबकि पिछले साल कंपनी ने इसी समय एक लाख 29 हजार 345 कारें बेची थी।

कंपनी के जारी बयान के मुताबिक घरेलू बिक्री में 7.7 फीसदी का उछाल आया और एक लाख 27 हजार 999 कारें बिकी। जबकि पिछले साल इसी अवधि में 1 लाख 18 हजार 895 गाड़ियां बिकी थी।

गौरतलब है कि मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में भारतीय बाजार में लीडर है और इस साल घरेलू और एक्सपोर्ट में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है।

ये भी पढ़ें: चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस और AAP, केजरीवाल बोले ईवीएम के कीचड़ से तो कमल ही खिलेगा

मारुति सुजुकी ने एक्सपोर्ट के मामले में भी शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले साल मार्च महीने में कंपनी ने जहां 10450 वाहनों को दूसरे देशों में एक्सपोर्ट किया था वहीं इस साल मार्च में 11764 यूनिट व्हीकल्स को एक्सपोर्ट किया। कंपनी की घरेलू बिक्री भी 10.7 फीसदी बढ़कर 1444541 यूनिट तक पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें: इंडिया ओपन 2017: पीवी सिंधु फाइनल में, कैरोलिना मारिन से खिताबी भिड़ंत

Source : News Nation Bureau

Auto Sales Number Maruti Car Sales fy 2016 17
Advertisment
Advertisment
Advertisment