मुंबई के बांद्रा में महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) बिल्डिंग में सोमवार को भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए बचाव अभियान के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं हैं. अभी तक इस आग में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है. बिल्डिंग की छत पर 100 से ज्यादा लोगों फंसे हैं जिन्हें निकालने के लिए लगातार बचाव अभियान जारी है. अबतक 60 लोगों को बिल्डिंग से राहत और बचाव कर्मियों ने सुरक्षित निकाल लिया है. 30-35 लोग अभी भी इमारत की छत पर फंसे हुए हैं जिन्हें बचाने के लिए राहत और बचाव का अभियान जारी है. इस बीच दम घुटने के चलते एक फायरमैन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसके पहले रविवार को भी मुंबई में ताज महल पैलेस होटल के पीछे स्थित एक चार मंजिला आवासीय इमारत में आग लग गई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि एक दमकलकर्मी सहित दो झुलस गए थे. सूत्रों ने बताया कि चर्चिल चैंबर इमारत से कुछ वरिष्ठ नागरिकों सहित 14 व्यक्तियों को बचाया गया. वहां आग दोपहर में लगी थी.एक दमकल अधिकारी ने कहा, ‘दमकल विभाग को दोपहर करीब 12 बजकर 17 मिनट पर मेरी वेदर रोड पर स्थित ग्राउंड प्लस चार मंजिला इमारत में आग लगने की सूचना मिली. इसके बाद दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. दमकलकर्मियों ने सीढ़ियों की मदद से 14 व्यक्तियों को बचा लिया था.’
HIGHLIGHTS
- मुंबई के बांद्रा में MTNL बिल्डिंग में लगी आग
- बिल्डिंग के छत पर 100 से ज्यादा फंसे हैं
- फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर