अगले सप्ताह कर्नाटक में भाजपा सरकार बनने की संभावना : मुरलीधर राव

उन्होंने कहा कि भाजपा आश्वस्त है कि मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस-जद (एस) सरकार बृहस्पतिवार को विधानसभा में विश्वासमत खो देगी.

author-image
Sunil Mishra
New Update
अगले सप्ताह कर्नाटक में भाजपा सरकार बनने की संभावना : मुरलीधर राव

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

Advertisment

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव पी मुरलीधर राव ने बुधवार को दावा किया कि अगले सप्ताह कर्नाटक में भाजपा सरकार बनने की संभावना है. उन्होंने कहा कि भाजपा आश्वस्त है कि मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस-जद (एस) सरकार बृहस्पतिवार को विधानसभा में विश्वासमत खो देगी. क्या कर्नाटक में अगले सप्ताह भाजपा सरकार बनने की संभावना है, यह पूछे जाने पर राव ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘आप आशा कर सकते हैं.’’

यह भी पढ़ें : उप्र में सड़क पर 'नमाज' का 'हनुमान चालीसा' का पाठ कर किया विरोध

उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटेंगे.’’ राव ने कहा कि गठबंधन सरकार ‘‘स्पष्ट तौर पर अल्पमत’’ में है और इसे जाना चाहिए. उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस-जद(एस) के 15 बागी विधायकों को विधानसभा सत्र के दौरान सदन की विश्वासमत संबंधी कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिये बाध्य नहीं किया जा सकता और उन्हें इसमें शामिल होने या अलग रहने का विकल्प दिया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें : मोदी सरकार का बड़ा लक्ष्य : 100 दिनों में होंगे 8 करोड़ उज्जवला कनेक्शन

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस की पीठ ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के आर रमेश कुमार इन 15 विधायकों के इस्तीफों पर उस समयसीमा के भीतर निर्णय लेंगे जिसे वह उचित समझते हों. उच्चतम न्यायालय के निर्देश का स्वागत करते हुए राव ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष मनमाना कदम नहीं उठा सकते और उन्हें तर्कसंगत न्याय सीमा के भीतर फैसला करना चाहिए.

HIGHLIGHTS

  • राव ने कहा, कुमारस्‍वामी सरकार अल्‍पमत में
  • इस सरकार को इस्‍तीफा दे देना चाहिए
  • मनमाना कदम नहीं उठा सकते विधानसभा अध्‍यक्ष

Source : Bhasha

Karnataka HD Kumaraswami BJP govt. Karnataka crisis Congress-jds murlidhar rao
Advertisment
Advertisment
Advertisment