सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) का बयान सामने आया है. मायावती ने ट्वीट कर कहा है कि बीजेपी और मीडिया के लोग कटी पतंग ना बनें.
यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर लिखा है, 'मीडिया कृप्या करके माननीय सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को तोड़-मरोड़ कर पेश ना करे. माननीय न्यायालय में अपना पक्ष जरूर पूरी मजबूती के साथ आगे रखा जाएगा. हमें पूरा भरोसा है कि न्यायालय से पूरा इंसाफ मिलेगा. मीडिया और बीजेपी के लोग कटी पतंग ना बनें तो बेहतर है.'
इसके साथ ही मायावती ने कहा, 'सदियों से तिरस्कृत दलित व पिछड़े वर्ग में जन्मे महान संतों, गुरुओं व महापुरुषों के आदर-सम्मान में निर्मित भव्य स्थल/स्मारक/पार्क आदि उत्तर प्रदेश की नई शान, पहचान व व्यस्त पर्यटन स्थल हैं, जिसके आकर्षण से सरकार को नियमित आय भी होती है.'
इसे भी पढ़ें: लंबे समय से अमेरिका में इलाज करा रहे केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली देश लौटे, टि्वटर पर दी जानकारी
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि बीएसपी प्रमुख ने लखनऊ और नोएडा के पार्कों में अपनी और पार्टी के सिंबल हाथी की जो विशालकाय मूर्तियां बनवाई थीं, उन पर खर्च हुए सरकारी पैसे को सरकारी खजाने में लौटाना चाहिए. हालांकि इस बाबत चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कोई आदेश नहीं दिया है.
Source : News Nation Bureau