केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बीएसपी प्रमुख मायावती को एनडीए में शामिल होने का न्यौता दिया। अठावले ने एसपी पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि मायावती अगर दलितों का भला चाहती हों तो एनडीए में शामिल हों जाए।
अठावले ने कहा,' मायावती जी अगर सच में दलितों का भला करना चाहती हों तो एनडीए में शामिल हो जाएं। एसपी ने मायावती को धोखा दिया है।'
उन्होंने कहा कि अगर मायावती एनडीए में शामिल होती हैं तो इससे गठबंधन मजबूत होगा।
उन्होंने बाबा साहेब के नाम में रामजी जोड़े जाने के योगी आदित्यनाथ सरकार के निर्णय का स्वागत किया।
यह भी पढ़ें: पीओके में पाकिस्तान सेना और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, हुई हिंसक झड़प
उन्होंने कहा कि राज्यपाल राम नाईक की पहल से यह हुआ है। बाबा साहेब के पिता का नाम रामजी था, इसलिए उनके नाम के साथ पिता का नाम लिखे जाने के फैसले का स्वागत किया जाना चाहिए। इसे प्रभु राम से जोड़कर राजनीति करना गलत है।
अठावले ने रामपुर में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा, 'बाबा साहब की पार्टी को कमजोर कर 1984 को बीएसपी का गठन किया गया था। इसकी अगुवाई कर रहीं बीएसपी नेता मायावती ने अनुसूचित जाति के उत्थान के लिए कार्य नहीं किया।'
अठावले ने कहा कि दलितों पर अत्याचार आज भी जारी है। लेकिन इसके लिये केंद्र की मोदी सरकार जिम्मेदार नहीं है। उन्होंने कहा कि दलितों की रक्षा के लिये कानून में और कड़े प्रावधान होने चाहिये।
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान राजनयिक विवाद सुलझाने पर सहमत, 1992 के आचार संहिता का करेंगे पालन
Source : News Nation Bureau