कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए लवली ने कहा, शीला दीक्षित कांग्रेस पर बोझ हैं

कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए अरविंदर सिंह लवली कांग्रेस नेताओं पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर निशाना साधते हुए कहा कि वो कांग्रेस पार्टी पर ‘बोझ’ की तरह हैं।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए लवली ने कहा, शीला दीक्षित कांग्रेस पर बोझ हैं
Advertisment

कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए अरविंदर सिंह लवली कांग्रेस नेताओं पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर निशाना साधते हुए कहा कि वो कांग्रेस पार्टी पर ‘बोझ’ की तरह हैं।

अरविंदर लवली ने कहा कि शीला दीक्षित एमसीडी चुनाव में कांग्रेस के प्रचार अभियान से पूरी तरह दूर हैं। वह पार्टी के लिये बोझ बन गई हैं। उन्होंने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन को भी घेरते हुए कहा कि उन्हें वो मेहनत करने की जगह आराम पसंद है।

अरविंदर लवली ने बीजेपी में शामिल होने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए मेहनत करेंगे।

इसे भी पढ़ेंः  बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में बाबरी विध्वंस पर SC के फैसले और कश्मीर मुद्दे पर हुई चर्चा

लवली ने कहा कि बीजेपी का नगर निगम चुनावों में नए चेहरों को उतारना एक ऐतिहासिक निर्णय है। क्योंकि कोई भी राजनीतिक दल अपने सिटिंग उम्मीदवारों को बदलता नहीं है। इसके लिये पार्टी को बधाई दी जानी चाहिये।

इसे भी पढ़ेंः चीन ने अरुणाचल प्रदेश को अपना हिस्सा बताते हुए बदल दिए 6 जगहों के नाम

उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता एमसीडी के चुनाव को नगर निगम चुनाव की तरह न देखे। ये चुनाव राजनीति को अराजक तत्वों एवं राष्ट्र विरोधी ताकतों से निपटने और उनसे मुक्त कराने के अवसर के रूप में देखे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने सिद्धांत से भटक गई है और उसके पास गरीबों के लिये किसी तरह की योजना नहीं है।

इसे भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट का आदेश- आडवाणी, जोशी, उमा के खिलाफ चलेगा आपराधिक साजिश का मुकदमा

Source : News Nation Bureau

arvinder Singh Lovely Sheila dikshit
Advertisment
Advertisment
Advertisment