Advertisment

एमसीडी चुनावः बीजेपी ने दर्ज की पहली जीत, मांगा केजरीवाल का इस्तीफा

बीजेपी के उम्मीदवार सुभाष नागर ने मदनगीर सीट जीत ली है वहीं खानपुर से सुरेश कुमार गुप्ता ने जीत दर्ज किया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
एमसीडी चुनावः बीजेपी ने दर्ज की पहली जीत, मांगा केजरीवाल का इस्तीफा

http://newsnation1.s3.amazonaws.com/videos/590052b51b784.mp4

Advertisment

दिल्ली निगम चुनाव में बीजेपी ने पहली जीत दर्ज कर ली है। बीजेपी के उम्मीदवार सुभाष नागर ने मदनगीर सीट जीत ली है वहीं खानपुर से सुरेश कुमार गुप्ता ने जीत दर्ज किया है। पार्टी ने मधुविहार सीट को भी जीत लिया है।

निगम चुनाव में मतगणना के रुझान को देखते हुए बीजेपी ने केजरीवाल से इस्तीफे की मांग की है। वहीं सीलमपुर से शकीला बेगम ने जीत दर्ज की है।

बता दें कि शुरुआती रुझानों के मुताबिक बीजेपी 183 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। जबकि आम आदमी पार्टी 39 सीटों के साथ दूसरे नंबर और कांग्रेस 35 सीटों पर आगे है।

मतगणना के लिए 35 केंद्रों पर विस्तृत इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली के राज्य निर्वाचन आयुक्त एस.के.श्रीवास्तव ने कहा, 'हमने पर्याप्त व्यवस्था की है। रुझान और परिणाम मतगणना केंद्रों से घोषित किए जाएंगे।'

श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के लिए 16 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, पूर्वी दिल्ली के लिए छह और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के लिए 13 केंद्र बनाए गए हैं।

Source : News Nation Bureau

BJP Delhi election MCD poll
Advertisment
Advertisment
Advertisment