Advertisment

MCD चुनाव : पूर्व सीएम शीला दीक्षित ने कांग्रेस को बताया हिन्दुस्तान की रूह, कहा हारने पर खत्म नहीं होगी पार्टी

दिल्ली में एमसीडी चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद पूर्व सीएम और दिल्ली की वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शीला दीक्षित ने कांग्रेस को हिन्दुस्तान की रूह बताया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
MCD चुनाव : पूर्व सीएम शीला दीक्षित ने कांग्रेस को बताया हिन्दुस्तान की रूह, कहा हारने पर खत्म नहीं होगी पार्टी

दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित (फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली में एमसीडी चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद पूर्व सीएम और दिल्ली की वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शीला दीक्षित ने कांग्रेस को हिन्दुस्तान की रूह बताया है। एमसीडी चुनाव में कांग्रेस बीजेपी और आम आदमी पार्टी से पिछड़ने के बाद तीसरे नंबर की पार्टी बन गई है।

शीला दीक्षित ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर निराशा जताते हुए कहा, चुनाव हारने से कांग्रेस खत्म नहीं होने वाली, क्योंकि यह 'हिन्दुस्तान की रूह है।' शीला ने दिल्ली कांग्रेस के मौजूदा नेतृत्व से तकरार के संकेत भी दिए है। उन्होंने कहा कि पार्टी को जिस तरीके से प्रचार करना चाहिए था, वैसा नहीं किया गया। उनसे जब यह पूछा गया कि उन्होंने एमसीडी चुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार क्यों नहीं किया तो कांग्रेस की वरिष्ठ नेता ने कहा, 'मुझे किसी ने इसके लिए बोला ही नहीं।'

मतगणना के रुझानों में कांग्रेस के प्रदर्शन पर शीला ने कहा, 'यह सही है कि पार्टी को जिस आक्रामक तरीके से वापसी करनी चाहिए थी, वैसा नहीं हुआ। इस पर पार्टी में मंथन होगा और चिंतन किया जाएगा कि कहां कमी रह गई और कैसे आगे की रणनीति बनाई जाए, क्योंकि अगला चुनाव अब लोकसभा का और फिर दिल्ली में विधानसभा का होगा।'

ये भी पढ़ें: भगवंत मान के बगावती सुर, हार के लिए केजरीवाल को ठहराया जिम्मेदार

शीला ने ईवीएम में गड़बड़ी की आम आदमी पार्टी (आप) की शिकायतों पर कहा, 'हारने वाला ईवीएम में गड़बड़ी की बात करता है, जबकि जीतने वाले को सब सही लगता है। इस बारे में सरकार और निर्वाचन आयोग को तय करना है। लेकिन यह जरूर है कि यदि कोई शंका होती है तो इसे दूर करने की कोशिश सरकार की ओर से की जानी चाहिए।'

उन्होंने हालांकि जोर देकर कहा कि पंजाब में, जहां हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत हुई, वहां ईवीएम में कोई गड़बड़ी नहीं थी।

ये भी पढ़ें: MCD बाहुबली बीजेपी की हैट्रिक, केजरीवाल हारे, कांग्रेस तीसरे नंबर पर

Source : IANS

congress MCD poll Mcd poll result2017
Advertisment
Advertisment
Advertisment