MEA: अमेरिका की इस रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज, मंत्रालय ने कहा- यह पक्षपाती और खास विचारधारा से प्रभावित है

अमेरिका के विदेश विभाग ने हाल में धार्मिक स्वतंत्रता से जुड़ी एक रिपोर्ट जारी की. रिपोर्ट को भारत ने खारिज कर दिया और कहा कि यह पक्षपाती है.

author-image
Publive Team
New Update
Randhir Jaiswal

Randhir Jaiswal ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी विदेश विभाग की एक रिपोर्ट को खारिज कर दिया है. मंत्रालय ने रिपोर्ट को खारिज करते हुए पक्षपातपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट पढ़ने पर लगता है कि इसमें भारत की सामाजिक स्थिति की जानकारी का अभाव है. बता दें, अमेरिका ने अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता की 2023 की रिपोर्ट जारी की थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में अल्पसंख्यकों के घरों और पूजास्थलों को नष्ट किया जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, भारत में नफरती भाषणों, धर्मांतरण विरोधी कानूनों में वृद्धि हुई है, जो चिंताजनक है. 

ये भी पढ़ें: दिल्ली में भारी बारिश के बाद एक्शन में आए LG, दो महिनों तक अफसरों की छुट्टियां कैंसिल, ये आदेश भी दिए

भारतीय समाज के ताने-बाने का अभाव
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने आज रिपोर्ट को खारिज किया. आज उन्होंने कहा कि हमने अमेरिकी विदेश विभाग की रिपोर्ट देखी. पहले की तरह इस बार भी रिपोर्ट पक्षपातपूर्ण है. रिपोर्ट को देखने पर लग रहा है कि इसमें भारतीय समाज के ताने-बाने की समझ का अभाव है. यह स्पष्ट रूप से वोटबैंक और विशेष विचारधारा से प्रेरित लग रहा है. हम इसे अस्वीकार करते हैं. 

यह भी पढ़ें: झारखंड में हेमंत सोरेन की जमानत पर खुशी की लहर, CM पद पर सस्पेंस जारी

अमेरिका में भी सख्त कानून, खुद के देश में लागू नहीं करेंगे नियम- जायसवाल
मंत्रालय का कहना है कि रिपोर्ट में भारत के संवैधानिक प्रावधानों का गलत तरीके से पेश किया गया है. रिपोर्ट में चुनिंदा घटनाओं को ही उजागर किया गया है. रिपोर्ट में भारत के कानूनों और नियमों पर सवाल उठाए गए हैं. अमेरिका के पास खुद ऐसे सख्त कानून और नियम हैं. वह अपने देश में यह सब लागू नहीं करेगा. जायसवाल ने कहा कि अमेरिका में भारतीयों के प्रति हेट क्राइम, भारतीय सहित अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ नस्लीय हमला चरम पर है. अमेरिका में पूजा स्थलों में तोड़फोड़ की जा रही है. अमेरिका में चरमपंथ और आतंकवाद के पैरोकारों को राजनीतिक स्थान देने के मामले आते रहते हैं. 

यह भी पढ़ें- Shafali Verma: शेफाली वर्मा ने ठोका महिला टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज दोहरा शतक

Source : News Nation Bureau

MEA US Religious Freedom Report Randhir Jaiswal
Advertisment
Advertisment
Advertisment