नाईजेरियाई हिंसा मामला: विदेश मंत्रालय की सफाई, सभी सुरक्षा कदम उठाए

दिल्ली में अफ्रीकी राजनयिकों ने पिछले सप्ताह ग्रेटर नोएडा में नाइजीरियाई छात्रों पर हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे 'विदेशियों के प्रति घृणा तथा नस्लीय प्रकृति' की घटना बताया था।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
नाईजेरियाई हिंसा मामला: विदेश मंत्रालय की सफाई, सभी सुरक्षा कदम उठाए
Advertisment

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक स्थानीय स्कूल छात्र की मौत और फिर अफीकी मूल के लोगों पर हुए हमले की विदेश मंत्रालय ने निंदा करते हुए कहा है कि यह बेबद दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक संदिग्ध मौत को नस्लीय रूप दे दिया गया।

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस मामले में जांच जारी है। विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि सरकार ने ग्रेटर नोएडा में हुई घटना की तत्काल ही संसद में निंदा की थी। साथ ही विदेश मंत्रालय ने तत्काल ही उत्तर प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन से इस घटना के खिलाफ कदम उठाने को कहा था।

बता दें कि दिल्ली में अफ्रीकी राजनयिकों ने पिछले सप्ताह ग्रेटर नोएडा में नाइजीरियाई छात्रों पर हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे 'विदेशियों के प्रति घृणा तथा नस्लीय प्रकृति' की घटना बताया था। बीते 31 मार्च को हुई घटना को लेकर राजनयिकों की बैठक के बाद जारी बयान के मुताबिक, 'ग्रेटर नोएडा में हालिया दुर्भाग्यपूर्ण घटना की अफ्रीकी देशों के दूत कड़ी निंदा करते हैं और अपनी गहरी चिंता जताते हैं। साथ ही इस बात का उल्लेख भी करना है कि इस तरह की निंदनीय घटनाओं की भारतीय अधिकारियों द्वारा जितनी निंदा की जानी चाहिए थी, उतनी नहीं की गई। बैठक में एकमत से इस बात पर सहमति जताई गई कि अफ्रीकियों के खिलाफ जो भी हमले हुए हैं, उनका कारण विदेशियों के प्रति घृणा तथा नस्लीय भेदभाव है।'

यह भी पढ़ें: भारत में अफ्रीकी देश के छात्रों पर हमले के बाद नाइजीरियाई सरकार ने जताई नाराजगी

ग्रेटर नोएडा में बीते 27 मार्च को चार नाइजीरियाई हात्रों पर हमला किया गया था। यह हमला एक रिहायशी कॉलोनी के निवासी 12वीं कक्षा के एक छात्र की ड्रग्स के ओवरडोज से हुई मौत को लेकर एक विरोध-प्रदर्शन के बाद हुआ था। कैंडल लाइट प्रदर्शन करने वाले कुछ लोगों ने मादक पदार्थ बेचने के शक में नाइजीरियाई छात्रों की पिटाई कर दी थी।

घटना के एक दिन बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने घटना की निंदा की और 30 मार्च को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'इस तरह की आपराधिक गतिविधियां पूरी तरह अस्वीकार्य हैं और हम इसकी निंदा करते हैं।'

यह भी पढ़ें: नाइजीरियाई छात्रों पर हमले की निष्पक्ष जांच होगी: सुषमा

उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस बारे में बातचीत की, जबकि विदेश राज्य मंत्री एम.जे.अकबर ने नाइजीरिया के कार्यकारी उच्चायुक्त से बातचीत की।

अपने बयान में अफ्रीकी देशों के शीर्ष राजनयिकों ने कहा कि उन्होंने अफ्रीकी लोगों पर पहले किए गए हमलों की समीक्षा की और इस 'नतीजे पर पहुंचे कि भारत सरकार ने कोई ज्ञात, पर्याप्त व दिखने वाले कदम नहीं उठाए हैं।'

यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में नाइजीरियाई छात्रों पर हमला, सुषमा स्वराज ने राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट

(IANS इनपुट के साथ)

Source : News Nation Bureau

Greater Noida Nigeria racial attack
Advertisment
Advertisment
Advertisment