भारत ने एक साथ पाकिस्तान-मलेशिया और तुर्की को लिया निशाने पर, 'कश्मीर पर बोलने से पहले सोचे'

पाकिस्तान नहीं जानता कि अंतरराष्ट्रीय संबंधों को कैसे चलाया जाता है. वो यूएनजीए (UNGA) में भड़काऊ और गैरजिम्मेदाराना बयान देकर अपना असली चेहरा दिखा दिया.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
भारत ने एक साथ पाकिस्तान-मलेशिया और तुर्की को लिया निशाने पर, 'कश्मीर पर बोलने से पहले सोचे'

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार( Photo Credit : ANI)

Advertisment

भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान (Pakistan) की साजिशों का पर्दाफाश एक बार फिर से मीडिया के सामने किया. विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रवीश कुमार (Raveesh kumar) ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) नहीं जानता कि अंतरराष्ट्रीय संबंधों को कैसे चलाया जाता है. वो यूएनजीए (UNGA) में भड़काऊ और गैरजिम्मेदाराना बयान देकर अपना असली चेहरा दिखा दिया.

पाकिस्तान (Pakistan) के पीएम इमरान खान ने लोगों को एलओसी (LoC) की तरफ बढ़ने को कहा है. इसे लेकर रवीश कुमार (Raveesh Kumar) ने कहा, उन्होंने (इमरान खान) ने यूएनजीए(UNGA) में भड़काऊ और गैरजिम्मेदाराना बयान दिया. मुझे लगता है कि वह नहीं जानते कि अंतरराष्ट्रीय संबंधों को कैसे निभाया या चलाया जाता है. सबसे गंभीर बात यह है कि उन्होंने भारत के खिलाफ जिहाद का खुला आह्वान किया जो सामान्य नहीं है.'

इसे भी पढ़ें:पाकिस्तान अब कभी भी इंडियन एयरफोर्स के पायलट को नहीं पाएगा पकड़, जानें क्यों

कश्मीर(Kashmir) मुद्दे को मलेशिया द्वारा यूएनजीए में उठाने के सवाल पर रवीश कुमार ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर(Kashmir) ने अन्य सभी रियासतों की तरह इंस्ट्रूमेंट ऑफ एक्सेसेशन पर हस्ताक्षर किया था. पाकिस्तान (Pakistan) ने हमला किया और जम्मू-कश्मीर(Kashmir) के कुछ हिस्सों पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया. मलेशिया के सरकार को 2 देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को ध्यान में रखना चाहिए और ऐसी टिप्पणी करने से बचना चाहिए.'

वहीं तुर्की के मुद्दे को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हम तुर्की सरकार से इस मुद्दे (कश्मीर(Kashmir)) पर कोई बयान देने से पहले जमीनी हकीकत समझने का आह्वान करेंगे. पहले कश्मीर(Kashmir) मुद्दे पर उचित समझ विकसित कर लें. यह एक ऐसा मामला है जो भारत के लिए पूरी तरह से आंतरिक है.

और पढ़ें:POK में आतंकियों का भारत के खिलाफ मार्च, 1.5 करोड़ खर्च कर पाक सेना ने जुटाया मजमा

बता दें कि मलेशिया और तुर्की दोनों कश्मीर(Kashmir) को लेकर भारत के खिलाफ बोले. मलेशिया ने कहा कि भारत ने कश्मीर(Kashmir) पर जबरन कब्जा कर लिया. वहीं तुर्की भी पाकिस्तान (Pakistan) का साथ देते हुए कहा कि वो कश्मीर(Kashmir) मुद्दे को उठाते रहेंगे. तुर्की राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोगन ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भी कश्मीर(Kashmir) मुद्दे पर पाकिस्तान (Pakistan) का समर्थन किया था. संयुक्त राष्ट्र में अपने संबोधन में एर्दोगन ने कहा कि कश्मीर(Kashmir) का मुद्दा न्याय और समानता के आधार पर बातचीत से सुलझाया जाना चाहिए, ना कि संघर्ष से. उन्होंने कहा कि पिछले 72 सालों में 'कश्मीर(Kashmir) विवाद' को अंतरराष्ट्रीय समुदाय का पर्याप्त समर्थन नहीं मिला है.

HIGHLIGHTS

  • भारत ने कहा इमरान खान भड़काऊ बयान दे रहे हैं और ये मुद्दा गंभीर है
  • विदेश मंत्रालय ने कहा कि मलेशिया के सरकार को 2 देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों ध्यान में रखना चाहिए
  • तुर्की सरकार कश्मीर पर बयान देने से पहले जमीनी हकीकत को पहले समझ लें
pakistan LOC kashmir UNGA Malaysia Turkey Raveesh kumar
Advertisment
Advertisment
Advertisment