मीट कारोबारी मोईन कुरैशी आखिरकार भारत वापस लौट आए है। कुरैशी के भारत लौटते ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उनसे पूछताछ करने के लिए मोईन को नोटिस भेजने की बात कह रही है।
15 अक्टूबर को विवादास्पद मीट कारोबारी मोईन कुरैशी दिल्ली से दुबई के लिए रवाना हुए थे। उस वक्त कुरैशी के भारत छोडऩे की खबरों ने खुफिया एजेंसियों को सकते में डाल दिया था।
ईडी की मानें तो उस समय मोईन कुरैशी एयरपोर्ट अथॉरिटीज को कोर्ट का पुराना आदेश दिखाकर दिल्ली एयरपोर्ट से दुबई रवाना हो गए थे। कुरैशी ने एयरपोर्ट अधिकारियों को जो आदेश दिखाया था, वह आयकर विभाग के नोटिस के खिलाफ मई 2016 में कोर्ट की तरफ से दिया गया था।
ईडी अब पूछताछ के लिए कुरैशी को नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है. अधिकारियों के मुताबिक, वह जानना चाहते हैं कि आखिर किस आदेश का हवाला देते हुए कुरैशी भारत छोड़ने में कामयाब हुए थे। वहीं सीबीआई भी इस मामले में मोईन कुरैशी के खिलाफ मामला दर्ज कर सकती है।
Source : News Nation Bureau