Advertisment

मध्यप्रदेश: दूसरे राजघाट तोड़े जाने पर मेधा पाटकर ने कहा- महात्मा गांधी की दूसरी बार हत्या हुई है

मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में नर्मदा नदी के तट पर स्थित दूसरे राजघाट को तोड़े जाने को कांग्रेस ने 'घिनौना कृत्य' करार दिया है। इसे मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के इसारों पर हुई कार्रवाई बताया है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश: दूसरे राजघाट तोड़े जाने पर मेधा पाटकर ने कहा- महात्मा गांधी की दूसरी बार हत्या हुई है

नर्मदा बचाओ अभियान की नेत्री मेधा पाटकर (फाइल)

Advertisment

मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में नर्मदा नदी के तट पर स्थित दूसरे राजघाट को तोड़े जाने को कांग्रेस ने 'घिनौना कृत्य' करार दिया है। इसे मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के इसारों पर हुई कार्रवाई बताया है। वहीं नर्मदा बचाओ आंदोलन की प्रमुख मेधा पाटकर ने इस कृत्य को महात्मा गांधी की दूसरी बार हत्या करार दिया है।

नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध की ऊंचाई 138 मीटर की जा रही है। इस पर सर्वोच्च न्यायालय ने निर्देश दिए हैं कि 31 जुलाई से पूर्व बांध की ऊंचाई बढ़ाने से डूब क्षेत्र में आने वाले गांव के निवासियों का पुनर्वास किया जाए। नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने से राजघाट भी डूब क्षेत्र में आने वाला था।

पाटकर ने कहा, 'राज्य सरकार असंवेदनशील हो चुकी है, वह न्यायालय में झूठी जानकारियां दे रही है, इतना ही नहीं विस्थापित होने वाले परिवारों की जो सूची बनाई है वह भी गड़बड़ है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरदार सरोवर बांध की ऊंचाई बढ़ने से प्रभावित होने वाले परिवारों की समस्या पर चर्चा तक को तैयार नहीं हैं।'

और पढ़ें: सिक्किम सीमा विवाद के बीच चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलेंगे डोभाल

वहीं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अरुण यादव व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह शुक्रवार को बड़वानी पहुंचकर डूब प्रभावितों से मिलेंगे। यादव ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा है, 'जिस विचारधारा के लोगों ने गांधीजी की हत्या की, उसी विचारधारा की सरकार ने आज उनकी समाधि और अस्थि कलश को उखड़वा दिया।'

उन्होंने यहां तक कहा कि इस कृत्य के बाद शिवराज को अपने पद बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।

और पढ़ें: अमेरिकी विशेषज्ञ ने कहा, भारत-चीन सीमा विवाद युद्ध का कारण बन सकता है

Source : News Nation Bureau

madhya-pradesh Mahatma Gandhi Narmada Medha Patkar Barwani second murder second rajghat
Advertisment
Advertisment
Advertisment