श्रीनगर में वरिष्ठ पत्रकार और अंग्रेजी दैनिक 'राइजिंग कश्मीर' के प्रधान संपादक शुजात बुखारी की गुरुवार को आतंकियों द्वारा हत्या की कई पत्रकार संगठनों ने निंदा की है।
पत्रकार संगठनों ने बुखारी की हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
आतंकियों ने श्रीनगर में रेजिडेंसी रोड स्थित प्रेस इंक्लेव इलाके में उनके दफ्तर के बाहर नजदीके से गोली मारकर उनकी और उनके ड्राइवर की हत्या कर दी।
वारदात में उनका सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया।
हत्या की इस घटना को कायराना हमला करार देते हुए एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने कहा कि बुखारी धैर्य और साहस की आवाज और बड़े दिल वाले संपादक थे जिन्होंने कश्मीर में युवा पत्रकारों के एक बड़े वर्ग का मार्गदर्शन किया।
एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने एक बयान में कहा, 'गिल्ड जम्मू-कश्मीर की सरकार से दोषियों का जल्द नाम दर्ज करने और राज्य में मीडिया की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।'
और पढ़ें- राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की गोली मारकर हत्या
Source : IANS