राजस्थान में कांग्रेस सरकार को गिराने के कथित प्रयासों के संबंध में पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) ने 10 जुलाई को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को पत्र लिखकर अपना बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है. इसे लेकर अशोक गहलोत ने ट्वीट किया है. ट्वीट करते हुए ''एसओजी को जो कांग्रेस विधायक दल ने बीजेपी नेताओं द्वारा खरीद-फरोख्त की शिकायत की थी उस संदर्भ में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, चीफ व्हिप एवम अन्य कुछ मंत्री व विधायकों को सामान्य बयान देने के लिए नोटिस आए हैं. कुछ मीडिया द्वारा उसको अलग ढंग से प्रस्तुत करना उचित नहीं है.''
सरकार बचाने की जिम्मेदारी सबपर, बोले गहलोत
सरकार को गिरने से बचाने के लिए अशोक गहलोत इधर लगातार कोशिश कर रहे हैं. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के अनुसार कैबिनेट की बैठक में सीएम गहलोत ने कहा है कि अगर किसी विधायक या मंत्री का फोन बंद आए तो घबराएं नहीं, उसे जाकर आप संपर्क करें. सरकार बचाने की जिम्मेदारी सब पर है.
बीजेपी सरकार गिराने की कोशिश में लगी हुई है
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सचिन पायलट हमारे प्रदेश अध्यक्ष हैं. अगर कोई विधायक उनके साथ गया है तो इसका मतलब यह नहीं है कि अशोक गहलोत के खिलाफ गया है. उनमें से ज्यादातर लोगों से मुख्यमंत्री ने बातचीत कर ली है. उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायकों को खरीदने के लिए पूरी कोशिश में लगी हुई है.
Source : News Nation Bureau