प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के चीन दौरे के बाद आज देश वापस लौट रहे हैं। दौरे के दूसरे दिन चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पीएम मोदी ने वुहान के ईस्ट लेक में नौका विहार करते हुए कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। इसकी जानकारी भारतीय विदेश सचिव विजय गोखले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी।
विदेश सचिव विजय गोखले के मुताबिक दोनों देशों की बीच कई मुद्दों पर सकारात्मक बातचीत हुई जिसमें भारत-चीन के बीच शांतिपूर्ण रिश्तों पर जोर देने की चर्चा हुई।
#China: More visuals from Prime Minister Narendra Modi & Chinese President Xi Jinping's house boat ride in Wuhan's East Lake. pic.twitter.com/NqKM8o0uTU
— ANI (@ANI) 28 April 2018
भारत-चीन सीमा विवाद खत्म करने पर जोर
दोनों देशों के बीच बीते साल डोकलाम को लेकर उपजे विवाद पर चर्चा हुई जिसमें राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पीएम मोदी ने इस विवाद का बेहतर हल तलाशने का समर्थन किया।
विदेश सचिव के मुताबिक 2005 में जो पैरामीटर थे उन्हीं के आधार पर सेकेंड स्टेज में इसपर बातचीत होगी। इसके साथ ही दोनों नेताओं ने भारत और चीन के सीमाई क्षेत्रों में शांति कायम रखने को बेहद महत्वपूर्ण बताया।
गोखले के मुताबिक, 'इस बात को लेकर दोनों राष्ट्र प्रमुखों ने फैसला किया कि वो अपनी-अपनी सेनाओं को सामरिक दृष्टि से दिशानिर्देश जारी करेंगे ताकि संचार व्यवस्था को मजबूत किया जा सके और दोनों देशों में विश्वास और सझम को बढ़ावा बिल सके।
गौरतलब है कि डोकलाम में बीते साल 73 दिनों तक भारत और चीन की सेना आमने-सामने थी और तनाव काफी बढ़ गया था। इससे दोनों देशों के रिश्तों में भी दूरी आ गई थी।
आतंकवाद से लड़ने पर भी हुई बात
पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच आतंकवाद को लेकर भी बातचीत हुई। दोनों देशों ने आतंकवाद को बड़ा खतरा बताते हुए इससे लड़ने के लिए प्रतिबद्धता जताई।
Prime Minister #NarendraModi and #Chinese President #XiJinping identified #terrorism as a major global problem and committed to take steps to eradicate the menace at the bilateral and multilateral levels.
Read @ANI Story | https://t.co/VBoHw4P6iP pic.twitter.com/yor9MaTCiq
— ANI Digital (@ani_digital) 28 April 2018
विदेश सचिव गोखले के मुताबिक दोनों राष्ट्र प्रमुखों के बीच आतंकवाद के मुद्दे पर सामान्य स्तर की बातचीत हुई जिसमें सहमति जताई की आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
मनोरंजन के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच साथ आने पर चर्चा
पीएम मोदी ने मनोरंजन और फिल्म के क्षेत्र में भी दोनों देशों के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई। पीएम के इस प्रस्ताव पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि वो कई भारतीय फिल्में देख चुके हैं और यह एक अच्छा प्रस्ताव है जिसके जरिए हम अपने संबंध को और प्रसारित कर सकते हैं।
Proposals forwarded by PM included moving ahead to find ways to collaborate in terms of entertainment including films & President said he has seen a no. of Indian films & it would be a good idea to expand this. More Indian films should come to China & vice-versa: Foreign Secy pic.twitter.com/ZoXp7z8Wl0
— ANI (@ANI) 28 April 2018
विदेश सचिव गोखले ने पीएम मोदी शी जिनपिंग के मुलाकात को लेकर कहा, दोनों देश के नेताओं की यह राय है कि परिपक्वता और समझदारी के साथ शांतिपूर्ण तरीके अपने मतभेदों को सुलझाना चाहिए।
Taking India-China relations on a forward-looking path, charting the future direction of the relationship! PM @narendramodi and Chinese President Xi take a walk together along the East Lake in Wuhan today morning. pic.twitter.com/KzBSbgR4dB
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) 28 April 2018
इसके साथ ही दोनों देशों की इसपर भी सहमति बनी कि हमें एक दूसरे की संवेदनशीलताओं, चिताओं और आकांक्षाओं का भी सम्मान करना चाहिए।
और पढ़ें: मोदी और शी सेनाओं को जारी करेंगे रणनीतिक दिशानिर्देश
Source : News Nation Bureau