अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को रोकने के लिए एक ओर 24 विपक्षी दलों की बैठक बेंगलुरु में आज से शुरू हो गई है. वहीं, दूसरी ओर एनडीए 38 दलों के साथ कल दिल्ली में मंथन करेगा. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया कि एनडीए की इस बैठक में कुल 38 पार्टियां शामिल होंगी. इस दौरान नड्डा ने विपक्षी दलों की बैठक पर तंज भी कसा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) देशहित पर आधारित है और इसका लक्ष्य सेवा करना है, जबकि विपक्षी दलों के गठबंधन की बुनियाद स्वार्थ पर टिकी है. नड्डा ने विपक्षी गठबंधन को भानुमति का कुनबा करार दिया. उन्होंने कहा कि ना तो इनके पास कोई नेता है, न कोई नीति है और ना ही निर्णय लेने की कोई क्षमता.
एनडीए की होने वाली बैठक से एक दिन पहले मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बीजेपी हेड क्वार्टर में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज एनडीए के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ा है. यह एक आदर्श गठबंधन है. यह सत्ता के लिए नहीं, बल्कि सेवा के लिए गठबंधन है. यह गठबंधन भारत को मजबूत बनाने के लिए है. वहीं, विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि ये ऐसा गठबंधन है, जिसके पास न तो नेता है और न ही नीयत है, न नीति है और न ही फैसला लेने की ताकत है. यह 10 साल की संप्रग सरकार के भ्रष्टाचार और घोटालों का टोला है.
यह भी पढ़ें: सोनिया की डिनर डिप्लोमेसी और विपक्षी दलों की बैठक, समझें समीकरण
बेंगलुरु बैठक में इन मुद्दों पर होगी चर्चा
दरअसल, बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होनी है. बैठक में सीट शेयरिंग से लेकर 2024 में बीजेपी को हराने की रणनीति पर मंथन किया जाएगा. पिछले महीने पटना में हुई बैठक में सीट शेयरिंग पर बातचीत नहीं हुई थी. बताया गया था कि अगली बैठक में इस मुद्दे पर सहमति बनेगी. साथ ही बैठक में मोर्चा का नाम क्या होगा. कौन इसका अध्यक्ष होगा, किसे संयोजक बनने की जिम्मेदारी मिलेगी. ये कई अहम बातें बेंगलुरु बैठक में तय होनी है.
Source : News Nation Bureau