Pulwama Attack : रक्षा मंत्री की सेना प्रमुखों के साथ बैठक शुरू, पाकिस्तान के खिलाफ हो सकता है बड़ा फैसला

पुलवामा हमले के आतंकवादियों को पाकिस्तानी समर्थन को लेकर आज रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, थल सेना, वायु सेना और नौसेना के प्रमुख की भारतीय दूतावास के अधिकारियों के साथ बैठक शुरू हो गई है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Pulwama Attack : रक्षा मंत्री की सेना प्रमुखों के साथ बैठक शुरू, पाकिस्तान के खिलाफ हो सकता है बड़ा फैसला

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण (फाइल फोटो)

Advertisment

पुलवामा हमले के आतंकवादियों को पाकिस्तानी समर्थन को लेकर आज रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, थल सेना, वायु सेना और नौसेना के प्रमुख की भारतीय दूतावास के अधिकारियों के साथ बैठक शुरू हो गई है. ये बैठक दो दिन तक चलेगी. इस बैठक में पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने को लेकर कोई फैसला लिया जा सकता है.

सूत्रों के अनुसार, दो दिवसीय बैठक में पाकिस्तान सीमा पर हालात समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी. सरकार कुछ अहम सुरक्षा चुनौतियों को लेकर अधिकारियों से प्रतिक्रिया लेगी. बताया जा रहा है कि बैठक में भारत-चीन सीमा की स्थिति के साथ-साथ भारत के पड़ोस से जुड़े भू-रणनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा संभव है. बैठक में अमेरिका, रूस और अन्य मित्र देशों सहित दुनिया के महत्वपूर्ण देशों के साथ संबंधों पर विस्तृत चर्चा होगी. सैन्य संबंधों पर अपने विचार रखने के लिए विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधि भी बैठक में शामिल होंगे.

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद ने आतंकी हमला किया था, जिसमें CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे. इसे लेकर दोनों देशों की सीमा पर तनाव की स्थिति है. देश की जनता में आक्रोश व्याप्त है. इसे लेकर आज दिल्ली में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और तीनों सेना प्रमुखों के बीच बैठक होगी. इसमें कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं.

PM Narendra Modi nirmala-sitharaman pakistan rajnath-singh kashmir terror attack Jawan Pulwama Attack CRPF ajit doval pulwama terror attack jaish e mohammad Ccs India Wants REvenge
Advertisment
Advertisment
Advertisment