गलवान घाटी में 15 जून को भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से चीन लगातार बातचीत कर इस मामले को सुलझाने की पहल कर रहा है. दो बार कमांडर स्तर पर बातचीत हो चुकी है. 22 जून को मोल्डो में 11 घंटे चली बैठक के बाद मंगलवार को चुशूल में दोनों देशों के कोर कमांडर स्तर की बातचीत की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः BMC का बड़ा फैसला- मुंबई में मास्क नहीं पहना तो वसूला जाएगा इतना जुर्माना
बताया जा रहा है कि आज होने वाली बातचीत में एजेंडा डिसएंजेगमेंट के लिए दोनों पक्षों द्वारा किए गए प्रस्तावों को आगे ले जाने पर होगा. 15 जून के बाद से जारी तनाव को कम करने और मौजूदा स्थिति को स्थिर करने के लिए दोनों देशों के बीच विवादास्पद क्षेत्रों पर चर्चा की जाएगी. चीन और भारत के बीच इसी महीने दो बार कोर कमांडर स्तर की बातचीत हो चुकी है. 6 जून और 22 जून को हुई बैठकें चीन के मोल्डो में आयोजित की गई थीं.
यह भी पढ़ेंः चीनी सामानों को लेकर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, टिकटॉक सहित 59 ऐप बैन
लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह रखेंगे पक्ष
भारत की ओर से लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह और चीन की ओर से मेजर जनरल लियु लिन शामिल हुए इस बैठक में हिस्सा लेंगे. पिछली भारत ने चीन से एलएसी से सैनिकों की वापसी के लिए समय सीमा मांगा था. इसके अलावा फिंगर 4 सहित 2 मई से पहले की स्थिति और तैनाती को बनाए रखने के लिए कहा गया है.
Source : News Nation Bureau