मोदी शासन के तीन साल पूरे होने के अवसर पर सस्ता गोमांस दिलाने का वादा करने वाले बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
ऐसा माना जा रहा है कि पिछले साल ही बीजेपी में शामिल हुए गारो हिल के जिला बीजेपी अध्यक्ष बर्नार्ड रिंपू मारक से इस्तीफा देने के लिये कहा गया था। हालांकि उन्होंने दावा किया है कि गोमांस पर बीजेपी के रुख के विरोध में उन्होंने इस्तीफा दिया है।
उन्होंने कहा, 'गोमांस पर पार्टी के रुख को देखते हुए गारो के लोगों के हित को देखते हुए मैने इस्तीफा दे दिया है।'
उन्होंने कहा, 'मैंने इस्तीफा इसलिये दिया क्योंकि मैं पहले एक ईसाई और गारो हूं। पार्टी का फैसला गारो लोगों के हित में नहीं है।'
मारक ने फेसबुक के एक पोस्ट में कहा था कि मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने के अवसर पर बीजेपी बीफ पार्टी और स्थानीय चावल के शराब का आयोजन करेगी।
और पढ़ें: BJP नेता ने कहा- मेघालय में सस्ता करवाएंगे बीफ, नहीं होगा बैन
मारक के फेसबुक पोस्ट पर बीजेपी के प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा था कि पार्टी उन्हें या तो निकाल देगी या फिर उनसे इस्तीफा ले लेगी।
कोहली ने कहा था, 'प्रधानमंत्री मोदी के तीन साल के सेलिब्रेशन को पशु हत्या करके कैसे मनाया जा सकता है।'
मारक ने हाल ही में एक बयान भी दिया था जिसमें कहा था कि अगर बीजेपी मेघालय में सत्ता में आती है तो यहां पर गोमांस सस्ता कर दिया जाएगा। जिसे स्थानीय बीजेपी ईकाई ने खारिज कर दिया था।
और पढ़ें: भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पांच पाकिस्तानी जवान की मौत, छह घायल
Source : News Nation Bureau