अगर यह आपको कहा जाए की इस बार पूर्वोत्तर के राज्य मेघालय में इटली, अर्जेंटीना, इंडोनेशिया और स्वीडन भी वोट डालेंगे तो शायद आपको यह यकीन नहीं हो, लेकिन यह सच है।
दरअसल, मेघालय जिले के ईस्ट खासी जिले के शीला विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं का नाम इटली, अर्जेंटीना, स्वीडन और इंडोनेशिया है। यही नहीं प्रोमिसलैंड और होलीलैंड की पड़ोसी यरूशलेम खियूतम भी इस बार मेघालय विधानसभा में वोट डालेंगे। राज्य में 27 फरवरी को चुनाव होने हैं।
इलाका की प्रमुख प्रिमियर सिंह ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, 'कई खासी नाम ऐसे हैं जिसे सुनकर आप मुस्कुरा देंगे लेकिन छोटे से गांव में सैकड़ों नाम इस तरह के सुनने पर खिलखिलाकर हंस देते हैं।'
उन्होंने कहा कि गांव में 50 प्रतिशत के करीब लोगों को अंग्रेजी के शब्द पसंद हैं लेकिन वह उसका अर्थ क्या है यह नहीं जानते हैं। इलाका गांव भारत-बांग्लादेश सीमा के करीब स्थित है। जहां 916 महिला जबकि 850 पुरुष वोटर हैं।
और पढ़ें: सुप्रीम सुनवाई के बीच RSS ने तैयार किया 'राम-राज्य रथ यात्रा' का प्लान
इस गांव में लोगों के नाम दिन और महीने के नाम से भी हैं। कई ऐसे लोग हैं जिनका नाम थर्सडे (गुरुवार) और संडे (रविवार) है। वहीं कई लोगों के नाम गोवा, त्रिपुरा राज्य के नाम से भी है।
और पढ़ें: सुंजवान आतंकी हमला- ऑपरेशन जारी, 5 जवान शहीद, अब तक 4 आतंकी ढेर
Source : News Nation Bureau