Advertisment

मेघालय में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी, लेकिन क्या सरकार बनाने में सफल हो पाएगी?

मेघालय में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने 21 सीटें जीत ली हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की संभावित गठंबधन साझेदार नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने 19 सीटें जीत कर दूसरे स्थान पर रही।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
मेघालय में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी, लेकिन क्या सरकार बनाने में सफल हो पाएगी?

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Advertisment

मेघालय में सत्तारूढ़ कांग्रेस विधानसभा की कुल 60 सीटों में 21 सीटें जीत कर सबसे बड़ी बनी, वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की संभावित गठंबधन साझेदार नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने 19 सीटें जीत कर दूसरे स्थान पर रही।

बीजेपी को राज्य में 2 सीटें मिली और युनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) को 8 सीटें मिली हैं, यहां अन्य के पास 11 सीटें हैं। पिछले चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने 60 में से 29 सीटें जीती थीं।

एक तरफ कांग्रेस राज्य में सत्ता बचाने की पूरी कोशिश कर रही है तो वहीं विधानसभा चुनाव के शनिवार को आए त्रिशंकु नतीजों में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिल पाया है ऐसे में बीजेपी भी अपनी गठबंधन पार्टी एनपीपी के साथ यहां सरकार बनाने का दावा पेश कर रही है।

वहीं दूसरी ओर वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने शनिवार को अपने मकसद में कामयाब होने पर विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस मेघालय में अगली सरकार बनाने के लिए अपना दावा पेश करेगी।

कमलनाथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल और मुकुल वासनिक के साथ मेघालय पहुंचे हैं। वे यहां खंडित जनादेश के बीच प्रदेश में सरकार बनाने की कोशिश में जुटे हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनाने के अपने प्रयास में मेघालय के सभी क्षेत्रीय दलों के संपर्क में हैं।

पिछले साल मणिपुर और गोवा की घटनाओं से सीख लेते हुए कांग्रेस गलती नहीं करनी चाहेगी, जहां सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद सरकार नहीं बना पाई थी।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी कहा कि मेघालय में तोड़ फोड़ की कोई संभावना नहीं है। वहां के विधायक जिस पार्टी का समर्थन करेंगे उसकी सरकार बनेगी।

अमित शाह का बयान सियासी गणित के हिसाब से काफी गर्माहट भरा है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि बीजेपी एनपीपी के साथ भी हाथ मिलाकर सरकार बनाने की कोशिश कर सकती है।

सरकार बनाने को लेकर बीजेपी नेता हेमंत बिस्व शर्मा ने कहा, 'बीजेपी मेघालय में अकेले सरकार नहीं बना सकती है। यह क्षेत्रीय पार्टियों के साथ मिलकर पूरा होगा। बीजेपी सहायक की भूमिका में होगी न कि प्रत्यक्ष भूमिका में क्योंकि हमारे पास संख्या बल नहीं है। मुझे विश्वास है कि गैर कांग्रेसी सरकार बनाने के लिए और पार्टी साथ आएंगी।'

राज्य की 60 में से 59 सीटों पर 27 फरवरी को मतदान हुआ था। एक सीट के प्रत्याशी के निधन के कारण 59 सीटों पर ही मतदान हुआ था।

और पढ़ें: त्रिपुरा में जीत के बाद अमित शाह का तंज, लेफ्ट भारत के किसी भी हिस्से के लिए 'राइट' नहीं

HIGHLIGHTS

  • मेघालय में सत्तारूढ़ कांग्रेस 21 सीटों पर जीत हासिल कर सबसे बड़ी पार्टी
  • बीजेपी की संभावित गठंबधन साझेदार नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने 19 सीटें
  • 2 सीट हासिल करने वाली बीजेपी भी गठबंधन के साथ सरकार बनाने की कोशिश में

Source : News Nation Bureau

BJP congress amit shah meghalaya-election Meghalaya NPP Shilong meghalaya election result
Advertisment
Advertisment
Advertisment