370 जम्मू-कश्मीर की पहचान थी, पाकिस्तान से ट्रेड बहाल हो: महबूबा मुफ्ती

जम्मू-कश्मीर पर पीएम मोदी की बैठक होने के बाद पीपीडी नेता महबूबा मुफ्ती ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आर्टिकल 370 को असंवैधानिक तरीक़े से हटाया गया. 5 अगस्त 2019 के बाद से राज्य के लोग परेशान है, ख़ुद को शोषित महसूस कर रहे है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Mehbooba Mufti

महबूबा मुफ्ती( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

जम्मू-कश्मीर पर पीएम मोदी की बैठक होने के बाद पीपीडी नेता महबूबा मुफ्ती ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आर्टिकल 370 को असंवैधानिक तरीक़े से हटाया गया. 5 अगस्त 2019 के बाद से राज्य के लोग परेशान है, ख़ुद को शोषित महसूस कर रहे है. आर्टिकल 370 हमारे रोजगार, ज़मीन के अधिकार को सुनिश्चित करता है. उससे कोई समझौता हमे मंजूर नहीं है. हम लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्ण तरीक़े से अपना विरोध करते रहेंगे. आर्टिकल 370 जम्मू-कश्मीर की पहचान थी. हम इसके लिए लड़ाई लड़ेंगे. वहीं, महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पाकिस्तान के साथ दोबारा ट्रेड को बहाल किया जाए.

पीएम मोदी के साथ बैठक के बाद महबूबा मुफ्ती ने कहा कि बहुत ही अच्छे माहौल में बात हुई. 5 अगस्त 2019 के बाद से जम्मू-कश्मीर के लोग बहुत मुश्किल में हैं. 370 को गैरकानूनी तरीके से हटाया गया. उन्होंने कहा, जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 बहाल हो. मैं फिर कह रही हूं कि पाकिस्तान से बातचीत हो. लोगों की भलाई के लिए पाकिस्तान से भी बात हो.

बैठक में केंद्र शासित प्रदेश में परिसीमन और विकास पर पीएम मोदी का जोर रहा. आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर पर गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जिसमें केंद्रशासित प्रदेश के 8 राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए थे. नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारुक अब्दुल्ला और पीडीपी की मुखिया महबूबा मुफ्ती बैठक में शामिल रहे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और एनएसए अजित डोभाल भी बैठक में मौजूद थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस बैठक का कोई भी एजेंडा पहले से तय नहीं हुआ था. हालांकि माना जा रहा था कि सर्वदलीय बैठक को केंद्र शासित प्रदेश में राजनीतिक प्रक्रिया को मजबूत करने के लिए बुलाया गया. 

अपनी पार्टी के अल्ताफ बुखारी ने कहा कि बैठक में जम्मू-कश्मीर के विकास और परिसीमन पर बात हुई. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर पर गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जिसमें केंद्रशासित प्रदेश के 8 राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए थे. नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारुक अब्दुल्ला और पीडीपी की मुखिया महबूबा मुफ्ती बैठक में शामिल रहे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और एनएसए अजित डोभाल भी बैठक में मौजूद थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस बैठक का कोई भी एजेंडा पहले से तय नहीं हुआ था.

HIGHLIGHTS

  • महबूबा मुफ्ती ने कहा कि बहुत ही अच्छे माहौल में बात हुई
  • 5 अगस्त 2019 के बाद से जम्मू-कश्मीर के लोग बहुत मुश्किल में हैं
  • जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 बहाल हो, मैं फिर कह रही हूं कि पाकिस्तान से बातचीत हो
Mehbooba Mufti statement Mehbooba Mufti on Kashmir Mehbooba Mufti on Article 370 PDP Chief Mehbooba Mufti महबूबा मुफ्ती Mehbooba Mufti on Pakistan pm modi all party meeting
Advertisment
Advertisment
Advertisment