एयर इंडिया के फैसले पर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता महबूता मुफ्ती ने विवादास्पद टिप्पणी की है. महबूबा मुफ्ती ने टि्वटर पर कहा, मैं थोड़ी सरप्राइज हूं कि आम चुनाव सिर पर है, ऐसे में देश भक्ति के जोश ने आसमान को भी नहीं छोड़ा है. महबूबा मुफ्ती एयर इंडिया के उस फरमान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रही थीं, जिसमें एयर इंडिया ने अपने सभी क्रू मेंबर और कॉकपिट क्रू के लिए नया फरमान जारी किया है. नए फरमान के तहत केबिन क्रू मेंबर और कॉकपिट क्रू को हर उड़ान की घोषणा के बाद पूरे जोश के साथ 'जय हिंद' (Jai Hind) बोलना होगा.
यह भी पढ़ें : भारत के साथ GSP संबंध खत्म कर सकता है अमेरिका, जानें इस पर भारत ने क्या कहा
बता दें कि एयर इंडिया के ऑपरेशंस निदेशक अमिताभ सिंह द्वारा जारी परामर्श में कहा गया है, "तत्काल प्रभाव से सभी क्रू को हर घोषणा के अंत में थोड़े से अंतराल के बाद तथा जोश के साथ 'जय हिंद' (Jai Hind) बोलना होगा."
एयर इंडिया (Air India) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के अपने पहले कार्यकाल के दौरान अश्वनी लोहानी ने मई 2016 में पायलटों को ऐसे ही निर्देश दिए थे. लोहानी ने कहा था, "केबिन क्रू को यात्रियों के विमान पर चढ़ने और उतरने के समय परंपरा के तौर पर उन्हें नमस्कार कहना चाहिए. चेहरे पर गुस्सा या नाराजगी के रत्तीभर भी भाव न हों और चेहरे पर मुस्कान और विनम्रता से बात करना अच्छा होगा."
यह भी पढ़ें : आतंकवाद पूरी दुनिया के लिए गंभीर चुनौती, नेवी चीफ सुनील लांबा बोले
एयर इंडिया अफसरों के अनुसार, मौजूदा परामर्श 'देश के रुख' के साथ कर्मचारियों के लिए 'रिमाइंडर' है. लोहानी ने मई 2016 में अपने कर्मचारियों से कहा था, "विमान के कैप्टन को अकसर यात्रा के दौरान अपने यात्रियों से जुड़े होना चाहिए और 'जय हिंद' शब्दों के इस्तेमाल का जबरदस्त असर पड़ेगा." इसके अलावा, लोहानी ने यह भी कहा था कि कर्मचारियों को यात्रियों के साथ विनम्र होना चाहिए और हमेशा चेहरे पर मुस्कान रखना अच्छी बात होगी.
Source : News Nation Bureau